Indian Oil Corporation Q1 Results: मुनाफे में 93% का उछाल, रेवेन्यू रहा फ्लैट – indian oil corporation q1 results profit up 93 percent in june quarter revenue at flat level share down

Indian Oil June Quarter Results: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 93 प्रतिशत बढ़ गया। यह 6813.71 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मुनाफा 3528.49 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से ​कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 221849.02 करोड़ रुपये रहा। यह जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 219864.34 करोड़ रुपये से लगभग 1 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि जून 2025 तिमाही में उसके खर्च 214830.24 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 216125.54 करोड़ रुपये के थे।

Read More at hindi.moneycontrol.com