Pakistan On Operation Sindoor: भारत से पिटा पर स्वतंत्रता दिवस पर झूठी जीत का ढोल पीट रहा पाकिस्तान, इशाक डार ने कर डाला बड़ा दावा, उगला जहर

14 अगस्त को पाकिस्तान अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, लेकिन इस राष्ट्रीय अवसर पर भी वहां के नेता भारत-विरोधी बयानबाज़ी से बाज़ नहीं आए. देश की आर्थिक बदहाली, महंगाई और जनता की परेशानियों की चर्चा करने के बजाय पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा और हालिया भारत-पाकिस्तान संघर्ष में झूठी जीत का दावा किया.

इशाक डार ने अपने भाषण में कहा कि पाकिस्तान ने मारका-ए-हक में सैन्य और कूटनीतिक दोनों मोर्चों पर शानदार प्रदर्शन किया और भारत की  कार्रवाइयों का सशक्त जवाब दिया. उन्होंने कश्मीर मुद्दे को न्यायसंगत बताते हुए दावा किया कि पाकिस्तान का समर्थन तब तक जारी रहेगा, जब तक कश्मीरियों को न्याय नहीं मिल जाता. हालांकि, इससे पहले पाकिस्तान के सैन्य अधिकारी से लेकर कई अन्य नेताओं ने कई बार बयानबाजी की है.

ऑपरेशन सिंदूर में करारी हार
हकीकत यह है कि यानी ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को सैन्य और रणनीतिक स्तर पर भारी नुकसान उठाना पड़ा. भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल एयरस्ट्राक किया. पाकिस्तान के कई एयरबेस जिनमें नूर खान, रफीकी, मुरीद, सुक्कुर, चुनियन और रहीमयार खान शामिल थे, इन्हों काफी गंभीर नुकसान पहुंचा. कई F-16 फाइटर जेट और अन्य सैन्य संसाधन तबाह हो गए. पाकिस्तान के DGMO ने भारत से सीधे संपर्क कर ऑपरेशन रोकने की गुहार लगाई थी, जिसके बाद सीजफायर का ऐलान किया गया.

जनता को बरगलाने की कोशिश
पाकिस्तान के शीर्ष नेता और सैन्य अधिकारी अक्सर घरेलू समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए भारत और कश्मीर मुद्दे का सहारा लेते हैं. इशाक डार का स्वतंत्रता दिवस भाषण भी इसी पैटर्न का हिस्सा था, जिसमें वास्तविक आर्थिक संकट, महंगाई और आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों पर कोई ठोस चर्चा नहीं हुई.

ये भी पढ़ें:  पाकिस्तान के AGP ने स्वतंत्रता दिवस पर बघारी शेखी! ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कह दी बड़ी बात

Read More at www.abplive.com