16 अगस्त से खुल रहा है अमृत उद्यान, जानें एंट्री चार्ज, टाइमिंग से लेकर मेट्रो रूट तक की पूरी डिटेल्स

Amrit Udyan: राष्ट्रपति भवन, जिसे पहले मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था, अब अमृत उद्यान बन गया है। हर साल अमृत उद्यान को आम जनता के लिए खोला जाता है। इस साल भी लोगों के लिए इसे खोलने का ऐलान किया जा चुका है। अमृत उद्यान में लोग 16 अगस्त से जा सकेंगे। इस बार इसे पूरे 1 महीने के लिए खोला गया है यानी पब्लिक 16 अगस्त से 14 सितंबर तक अमृत उद्यान जा सकती है।

यह जानकारी राष्ट्रपति की उप प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने साझा की है। वे बताती हैं कि ग्रीष्मकालीन वार्षिकोत्सव 2025 के मौके पर उद्यान 16 अगस्त से 14 सितंबर 2025 तक खुला रहेगा। साथ ही इस साल भी यहां प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रखा गया है।

—विज्ञापन—

जानिए विजिटिंग टाइम और लास्ट एंट्री

अमृत उद्यान के खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक के बीच रहेगा। यहां प्रवेश का अंतिम समय शाम 5:15 रखा गया है। यह समय इस तरह निर्धारित किया गया है कि लोग आराम से बगीचे में घूम सकते हैं, उसका आनंद ले सकते हैं, वो भी बिना किसी जल्दबाजी के।

नए आकर्षणों की भरमार अमृत उद्यान

नविका गुप्ता बताती हैं कि इस बार के आयोजन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए कई नए आकर्षण जोड़े गए हैं। ‘बबलिंग ब्रुक’ मुख्य अट्रैक्शन पॉइंट है, जो बच्चे और बड़े सभी के लिए खास है। इसके अलावा, नई फूलों की प्रजातियां लगाई गई हैं। बच्चों के लिए आकर्षक नेचर कॉर्नर्स बने हैं। अमृत उद्यान में इस बार दिव्यांगजनों के लिए रैंप बनाए गए हैं।

दिव्यांगों के लिए स्पेशल इंतजाम

इस बार अमृत उद्यान में दिव्यांग लोगों के लिए विशेष सुविधाएं आयोजित की गई हैं। इसमें व्हीलचेयर की सुविधा, विशेष पाथवे ताकि कोई बाधा न हो और सहायक कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है।

टिकट सिस्टम कैसा है?

बता दें कि अमृत उद्यान में लोग बिना टिकट के मुफ्त में एंट्री कर सकते हैं। आपको एंट्री के लिए सही समय पर आना होगा।

क्या है मेट्रो रूट?

अमृत उद्यान का निकटतम मेट्रो स्टेशन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट (केंद्रीय सचिवालय) है। सेंट्रल सेक्रेटेरिएट येलो और वायलेट लाइन का इंटरचेंज स्टेशन है। यहां से अमृत उद्यान का दूरी लगभग 1 किलोमीटर है। यहां से आप चाहें तो पैदल वॉक भी कर सकते हैं या फिर रिक्शा भी ले सकते हैं। अगर आप वीकेंड्स पर यहां जाने का प्लान कर रहे हैं, तो सुबह जल्दी निकलें ताकि आपको अमृत उद्यान में कम से कम भीड़ मिले और आप अच्छे से पूरे बगीचे को एक्सप्लोर कर सकें।

ये भी पढ़ें- 15 अगस्त को लाल किला जा रहे हैं? ये चीजें रहेंगी बैन, कार की चाबी भी पड़ सकती है भारी

Read More at hindi.news24online.com