उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और वीणा देवी के बाद जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह के दो एपिक नंबर मिले हैं. तेजस्वी यादव ने अपने एक्स एकाउंट पर इसका खुलासा किया है. तेजस्वी यादव ने वोट घोटाले का आरोप लगाया है. वहीं आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा दिनेश सिंह लंबे समय से जेडीयू के विधान पार्षद हैं. इनके पास दो अलग-अलग एपिक नंबर 𝐑𝐄𝐌𝟎𝟗𝟑𝟑𝟐𝟔𝟕 और 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐈𝐃- 𝐔𝐓𝐎𝟏𝟏𝟑𝟒𝟓𝟐𝟕 मिले हैं.
शक्ति सिंह यादव ने क्या कहा?
शक्ति सिंह यादव ने कहा कि हमलोग शुरू से कह रहे हैं कि एसआईआर में गड़बड़ी हो रही है. गरीब गुरबों का वोट काटा जा रहा है. जो मरे हुए उनका नाम नहीं काटा गया, जो जिंदा है उसे मरा बता कर वोट काट दिया गया. जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह वीणा देवी के पति हैं, दो-दो जगह से इन लोग वोट करते होंगे. अब ये कौन देखेगा? इन्होंने तो गलती की ही उसके बाद चुनाव आयोग ने भी की.” दो नामों को हटाया नहीं गया.” शक्ति सिंह ने कहा कि जब विपक्ष डकैती पकड़ेगा, तब चुनाव आयोग हरकत में आएगा?
नीतीश कुमार के खास 𝐌𝐋𝐂 श्री दिनेश सिंह का “वोट घोटाला” उजागर:-
⛔️ श्री दिनेश सिंह लंबे समय से 𝐉𝐃𝐔 के विधानपार्षद है।
⛔️ इनके पास एक दो अलग अलग 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐈𝐃 – 𝐑𝐄𝐌𝟎𝟗𝟑𝟑𝟐𝟔𝟕 और 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐈𝐃- 𝐔𝐓𝐎𝟏𝟏𝟑𝟒𝟓𝟐𝟕 है।
⛔️ इनके दो अलग-अलग जिलों के दो अलग-अलग लोकसभा… pic.twitter.com/1Yjg9pBXy8
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 14, 2025
वहीं तेजस्वी यादव ने पोस्ट में लिखा, “इन दो अलग-अलग फॉर्म पर चुनाव आयोग के अधिकारी ने साइन किए कि एमएलसी साहब ने ख़ुद हस्ताक्षर किए? चुनाव आयोग के जरिए प्रकाशित नई ड्राफ्ट सूची में दो अलग अलग 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐂𝐚𝐫𝐝 के साथ, दो अलग-अलग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, दो अलग-अलग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में इनके दो अलग अलग वोट कैसे बन गए? क्या मुख्यमंत्री के खास होने के कारण चुनाव आयोग ने इनके दो वोट बनने दिए?”
सांसद पत्नी के भी दो-दो 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐈𝐃
तेजस्वी यादव ने कहा कि “दिनेश सिंह वैशाली सांसद वीणा देवी के पति हैं. इनकी सांसद पत्नी के भी दो वोट और दो 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐈𝐃 है. क्या यह 𝐄𝐂 के जरिए 𝐍𝐃𝐀 को जिताने के लिए की गई चुनावी धांधली नहीं है? क्या चुनाव आयोग SIR में की जा रही अपनी गड़बड़ियों और ग़लतियों को स्वीकार करेगा? क्या चुनाव आयोग दिनेश सिंह को दो जगह से दो अलग-अलग नोटिस देगा.”
ये भी पढ़ें: Veena Devi Two Voter ID: विजय सिन्हा के बाद NDA की सांसद के पास भी 2 वोटर आईडी, तेजस्वी यादव का दावा
Read More at www.abplive.com