
मूलांक 1 वालों के लिए लाल और सुनहरा रंग शुभ होता है. रत्न की बात करें तो माणिक (रुबी) उनके लिए अच्छा माना जाता है. जबकि प्रतीक चिन्ह के रूप सूर्य और कमल इनके लिए प्रभावी माना जाता है. मूलांक 1 वालों में नेतृत्व, आत्मविश्वास और ऊर्जा की विशेषता होती है.

मूलांक 2 वालों के लिए शुभ रंग सफेद और हल्का नीला होता है. रत्नों में मोती इनके लिए उत्तम माना जाता है. जबकि प्रतीक चिन्ह के रूप में चंद्रमा और शंख इनपर विशेष प्रभाव डालता है. बात करें मूलांक 2 की विशेषता की तो ये लोग संवेदनशील और शांति प्रिय होते हैं.

मूलांक 3 वालों के लिए शुभ रंग पीला और बैंगनी होता है. जबकि इनका शुभ रत्न पुखराज होता है. बात करें प्रतीक चिन्ह की तो त्रिशूल और वज्र इनके लिए अच्छा माना जाता है. ये लोग रचनात्मक किस्म के होते हैं.

मूलांक 4 वालों के लिए शुभ रंग नीला और ग्रे है. इनका लकी रत्न गोमेद है, जबकि भाग्यशाली प्रतीक चिन्ह चौकोर आकृति और पहिया है. इनकी विशेषता की बात करें तो ये लोग स्थिर, मेहनती और अनुशासन का पालन करने वाले होते हैं.

मूलांक 5 वालों की बात करें तो इनका शुभ रंग हरा और फिरोजी होता है. फिरोजी रत्न इनके व्यक्तित्व के लिए एकदम सही माना जाता है. जबकि प्रतीक चिन्ह के रूप में पंख और घड़ी इनके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालता है. ये लोग तेज बुद्धि, संचार और बदलाव से भरे होते हैं.

मूलांक 6 वालों का शुभ रंग गुलाबी और सिल्वर होता है. बात करें रत्न की तो इनका लकी रत्न हीरा होता है. दिल और सितारा इनका प्रतीक चिन्ह होता है.

मूलांक सात वालों का लकी कलर समुद्री नीला और सफेद होता है. जबकि शुभ रत्न गोमेद और नीला पुखराज है. बात करें प्रतीक चिन्ह की तो त्रिकोण औ मछली इनके जीवन पर अच्छा प्रभाव डालती है.

मूलांक 8 वालों का शुभ रंग काला और गहरा नीला होता है. नीलम इनका लकी रत्न जबकि तराजू और अष्टकोण इनका प्रतीक चिन्ह होता है. ये लोग न्यायप्रियता और मेहनती किस्म के व्यक्ति होते हैं.

मूलांक 9 वालों का शुभ रंग लाल और मैरून होता है. लकी रत्न की बात करें तो मूंगा धारण करना इनके लिए शुभ माना जाता है. जबकि तलवार और सूर्य इनका प्रतीक चिन्ह होता है. बात करें इनके व्यक्तित्व की तो ये लोग साहसी, ऊर्जावान और नेतृत्वकर्ता किस्म के होते हैं.
Published at : 14 Aug 2025 07:00 AM (IST)
अंक शास्त्र फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com