Stocks to Watch: निफ्टी की एक्सपायरी पर चार लिस्टिंग्स, ICICI Bank और Infosys समेत इन शेयरों पर भी रखें नजर – stocks to watch today infosys jsw cement all time plastics irctc pfizer vishal mega mart muthoot finance jain irrigation zydus life in focus on 14 august nifty weekly expiry sensex

Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले बुधवार 13 अगस्त को सेंसेक्स (Sensex) 304.32 प्वाइंट्स यानी 0.38% की बढ़त के साथ 80,539.91 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 131.95 प्वाइंट्स यानी 0.54% के उछाल के साथ 24,619.35 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

इंडियन ऑयल, अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी, अशोक लेलैंड, एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया, ग्लेनमार्क फार्मा, वोडाफोन आइडिया, आइनॉक्स विंड, पतंजलि फूड्स, स्वान एनर्जी, वैलोर एस्टेट, ईजी ट्रिप प्लानर्स, जीई पावर इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज, आइनॉक्स विंड, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स और जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

Bharat Petroleum Corporation Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर भारत पेट्रोलियम का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 140.7% उछलकर ₹6,839 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 0.5% गिरकर ₹1,12,551.5 करोड़ पर आ गया।

Muthoot Finance Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर मुथूट फाइनेंस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 73.2% उछलकर ₹2,016.2 करोड़ और ब्याज से नेट इनकम 42.8% बढ़कर ₹3,933.1 करोड़ पर पहुंच गया।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजर

आईसीआईसीआई बैंक मेट्रो और शहरी इलाकों में बचत खाते में मिनिमिम बैलेंस की सीमा को ₹50 हजार से घटाकर ₹15 हजार कर दिया है। इसके अलावा अर्द्ध-शहरी इलाकों में भी इसे ₹25 हजार से घटाकर ₹7.5 हजार और गांवों में ₹10 हजार से घटाकर ₹2.5 हजार कर दिया गया है।

इंफोसिस ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाले वर्सेंट ग्रुप (Versent Group) में 75% हिस्सेदारी 23.32 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में खरीदेगी। यह टेल्स्ट्रा ग्रुप (Telstra Group) के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडरी है। बाकी 25% हिस्सेदारी टेल्स्ट्रा ग्रुप के पास बनी रहेगी।

बल्क डील्स

Zinka Logistics Solutions

अमेरिका की इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म सैंड्स कैपिटल मैनेजमेंट के स्वामित्व वाली सैंड्स कैपिटल प्राइवेट ग्रोथ II ने ब्लैकबक ब्रांड की लॉजिस्टिक्स कंपनी जिंका में ₹515.61 के भाव पर 13.44 लाख शेयर और ₹515.72 के भाव पर 12.85 लाख शेयरों की बिकवाली की है। कुल मिलाकर इस वेंचर कैपिटल फंड ने ₹135.6 करोड़ में 1.46% हिस्सेदारी बेची।

आज जेएसडब्ल्यू सीमेंट और आल टाइम प्लास्टिक्स के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री तो कॉनप्लेक्स सिनेमाज और और सावलिया फूड प्रोडक्ट्स की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, बंधन बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, मणप्पुरम फाइनेंस, एनसीसी, एनएचपीसी, एनएमडीसी, आरईसी, एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट, एल्कली मेटल्स, अमल, अनुह फार्मा, अरुणिस एबोड, एस्ट्रल, भागीरथ केमिकल्स, डेंटा वाटर, एवरेस्ट कांटो सिलेंडर, इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स, एमक्योर फार्मा, एक्सेल इंडस्ट्रीज, फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस, ग्लैंड फार्मा, गोदावरी पावर एंड इस्पात, हुडको, इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट इंडिया, जिंदल ड्रिलिंग एंड इंडस्ट्रीज, कोवई मेडिकल सेंटर एंड हॉस्पिटल, एलजी बालकृष्णन और लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

इसके अलावा महाराष्ट्र सीमलेस, मैंगलोर केमिकल्स, मंगलम सीमेंट, महानगर गैस, मिंडा कॉर्पोरेशन, मॉर्गेनाइट क्रूसिबल इंडिया, मुंजाल ऑटो इंडस्ट्रीज, मुरुदेश्वर सिरेमिक्स, नाथ बायो-जीन्स, रेप्को होम फाइनेंस, रॉसेल इंडिया, राघव प्रोडक्टिविटी, सह्याद्रि इंडस्ट्रीज, शिवा टेक्सयार्न, स्टार सीमेंट, टूरिज्म फाइनेंस, यूनिपार्ट्स इंडिया, वैभव ग्लोबल, वेन्कीज, वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स, जेन टेक्नोलॉजीज, जिनेमा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के भी शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

वहीं दूसरी तरफ इंड-स्विफ्ट के अमलगमेशन तो इंटराइज ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन की भी आज एक्स-डेट है। इसके अलावा लॉयड्स एंटरप्राइजेज के राइट्स तो वीआरएल लॉजिस्टिक्स के बोनस की भी एक्स-डेट है।

आज पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स और आरबीएल बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

(यह स्टोरी अभी बढ़ाई जा रही है)

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com