Who is Saaniya Chandok: कौन हैं अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर सानिया चंडोक? उनके बारे में ये सात बातें आप नहीं जानते होंगे

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हो गई है, जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. अर्जुन तेंदुलकर की सगाई सानिया चंडोक से हुई है, जो मुंबई के एक बड़े कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. अर्जुन तेंदुलकर की सगाई की खबर बुधवार को आई, इस सगाई समारोह में सिर्फ परिवार के लोग और कुछ खास मेहमान ही शामिल हुए. चलिए आपको बताते हैं सानिया चंडोक कौन हैं?

कौन हैं सानिया चंडोक

सानिया चंडोक घई परिवार की हैं. जो मुंबई का एक बड़ा मशहूर कारोबारी परिवार है. सानिया चंडोक रवि घई की पोती है. रवि इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी (लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड) के मालिक हैं.

सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहती हैं अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर सानिया

अर्जुन तेंदुलकर और उनकी बहन सारा तेंदुलकर सानिया चंडोक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं. सानिया का इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है, उन्हें 804 लोग फॉलो करते हैं और उनके अकाउंट से 26 पोस्ट किए गए हैं.

 

Read More at www.abplive.com