Ramco Systems के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की 28वीं सालाना आम बैठक (AGM) 13 अगस्त, 2025 को हुई, जिसमें श्री पी आर वेंकटरमा राजा को कंपनी का डायरेक्टर फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दी गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में मेसर्स श्रीराम कृष्णमूर्ति एंड कंपनी को फाइनेंशियल ईयर 2025-26 से शुरू होने वाले 5 साल के लिए सेक्रेटेरियल ऑडिटर नियुक्त करने की भी मंजूरी दी गई।
बैठक के दौरान निम्नलिखित प्रस्ताव पास किए गए:
बैठक में शामिल होने वाले प्रमुख व्यक्ति:
बैठक दोपहर 03:00 बजे शुरू हुई और 3.57 बजे समाप्त हुई।
कंपनी सेक्रेटरी ने जानकारी दी कि वोटिंग के नतीजे और जांचकर्ता की रिपोर्ट 2 वर्किंग दिनों के अंदर स्टॉक एक्सचेंज को सौंप दी जाएगी और कंपनी की वेबसाइट पर डाल दी जाएगी और सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड को उपलब्ध करा दी जाएगी।
Read More at hindi.moneycontrol.com