देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के दादर इलाके में कबूतरों को दाना डालने के पक्ष और विपक्ष में विरोध प्रदर्शन हो रहे है. ऐसे में दो समुदायों के बीच टकराव में बदलने की आशंका के बीच एक जैन मुनि ने बुधवार को स्थिति को शांत करने के लिए एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे से हस्तक्षेप की मांग की. जैन मुनि नीलेशचंद्र विजय ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस)अध्यक्ष राज ठाकरे को ‘मराठी हृदय सम्राट’ करार देते हुए कहा, ‘‘बालासाहेब ठाकरे के आदर्श राज ठाकरे में प्रतिबिंबित होते हैं. मैं उनसे मिलना चाहता हूं. केवल वही इस विवाद को समाप्त कर सकते हैं. मैं आपसे (ठाकरे से) इस मुद्दे को सुलझाने का अनुरोध करता हूं.’’ उन्होंने राज ठाकरे से मिलने की भी इच्छा व्यक्त की.
कबूतरखाना पर प्रदर्शन
इससे पहले दिन में, मराठी एकीकरण समिति के कार्यकर्ताओं ने कबूतरों को दाना डालने पर प्रतिबंध के समर्थन में कबूतरखाना पर प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जिन्होंने पिछले हफ्ते कबूतरों को दाना डालने वाले स्थान पर लगाए गए तिरपाल को हटा दिया था.
विरोध प्रदर्शन पर क्या बोले जैन मुनी?
जैन मुनि ने स्पष्ट किया कि पिछले हफ्ते जैन समुदाय का विरोध प्रदर्शन समाज के किसी वर्ग के खिलाफ नहीं था. हालांकि, इस मुद्दे को स्थानीय लोगों (यानी मराठी भाषी नागरिकों) बनाम ‘बाहरी लोगों’ के रूप में पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘जैन समुदाय के सदस्यों द्वारा कबूतरों की जान बचाने के लिए प्रदर्शन किया गया.’’
जैन मुनि नीलेशचंद्र विजय ने दावा किया कि भोजन पर प्रतिबंध के कारण पिछले 20-25 दिनों में 20,000 से अधिक कबूतर भूख से मर गए. विजय ने कहा, अगर छत्रपति शिवाजी महाराज या मराठी मानुष का अपमान किया गया है, तो दोषियों को प्रसाद दिया जा सकता है (सबक सिखाया जा सकता है).
जैन मुनि के बयान पर विवाद
जैन मुनि ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया था कि यदि कबूतरखाने में पक्षियों को दाना डालने पर लगे प्रतिबंध को नहीं हटाया गया तो जैन समुदाय धर्म के लिए हथियार उठा सकता है. मराठी एकीकरण समिति के कार्यकर्ताओं ने अपने अध्यक्ष गोवर्धन देशमुख के नेतृत्व में पूर्वाह्न करीब 11 बजे कबूतरखाना (कबूतरों को दाना डालने का स्थान) पर प्रदर्शन किया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने देशमुख और कई अन्य प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.
Read More at www.abplive.com