ऑस्ट्रेलिया के Versent Group में 75% हिस्सा खरीदेगी Infosys, FY26 की दूसरी छमाही में पूरी हो सकती है डील – infosys to acquire 75 percent stake in versent group subsidiary of telstra to set up ai led cloud jv 

IT कंपनी इंफोसिस (Infosys), ऑस्ट्रेलिया के वर्सेंट ग्रुप (Versent Group) में 75 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग खरीदने वाली है। 13 अगस्त को हुई मीटिंग में बोर्ड ने इस प्रपोजल को मंजूरी दे दी। वर्सेंट ग्रुप, डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली ऑस्ट्रेलिया की नामी कंपनी है। यह टेलीकम्युनिकेशंस और टेक्नोलॉजी दिग्गज Telstra Group की सब्सिडियरी है।

75 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के बाद Versent Group में इंफोसिस के पास ऑपरेशनल कंट्रोल होगा। वहीं टेल्स्ट्रा के पास 25 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी। वर्सेंट के पूरे ऑस्ट्रेलिया में 650 इंजीनियर, सलाहकार और स्ट्रैटेजिस्ट हैं। कंपनी मुख्य रूप से सरकारी और शिक्षा, वित्तीय संस्थानों, एनर्जी और यूटिलिटी सेक्टर में मौजूदगी वाले बड़े ब्लू-चिप संगठनों को सर्विसेज देती है।

अक्टूबर-मार्च में पूरी हो सकती है डील

इस रणनीतिक सहयोग से वर्सेंट समूह की क्लाउड और डिजिटल ट्रांजीशन में विशेषज्ञता को इंफोसिस की एडवांस्ड एआई क्षमताओं, क्लाउड, डेटा और डिजिटल कंसल्टिंग सर्विसेज से बढ़ावा मिलेगा। इस डील को अभी ऑस्ट्रेलिया के फॉरेन इनवेस्टमेंट रिव्यू बोर्ड और ऑस्ट्रेलियन कॉम्पिटीशन एंड कंज्यूमर कमीशन से मंजूरी मिलना बाकी है। ट्रांजेक्शन वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही यानि अक्टूबर 2025-मार्च 2026 में पूरा होने की उम्मीद है।

2024 में इंफोसिस ने अपनी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और आईटी ट्रांजीशन जर्नी को रफ्तार देने और ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के लिए टेल्स्ट्रा के साथ एक रणनीतिक मल्टी ईयर कोलैबोरेशन किया था। 2025 में इंफोसिस ने टेल्स्ट्रा इंटरनेशनल के साथ सहयोग की घोषणा की।

13 अगस्त को इंफोसिस का शेयर फ्लैट लेवल पर 1426 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये के करीब है। शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है। 6 महीने में शेयर 22 प्रतिशत और 2 सप्ताह में 6 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 14.61 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जून 2025 तिमाही में इंफोसिस का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 35275 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 6114 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 14.72 करोड़ रुपये रही।

Read More at hindi.moneycontrol.com