‘2800 आवारा कुत्तों को जहर देकर मरवाया’, कर्नाटक MLC भोजेगौड़ा का चौंकाने वाला बयान

कर्नाटक विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) एसएल भोजेगौड़ा ने सदन में चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने सड़कों पर आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए कम से कम 2,800 कुत्तों को जहर देकर मरवाया. मारे गए कुत्तों को नारियल और कॉफी बागानों में दफना दिया गया.

एसएल भोजेगौड़ा ने सदन में कहा, ‘आवारा कुत्तों को मारने के लिए उन्हें जहरीला मांस खिलाया गया था. उन्होंने तर्क दिया कि आवारा कुत्तों का आतंक गरीब बच्चों को प्रभावित करता है. बड़े जजों, मंत्रियों और विधायकों के बच्चे, जो कार या अन्य वाहनों से आते-जाते हैं, शायद वो प्रभावित न हों, लेकिन गरीब बच्चे, जो पैदल स्कूल जाते हैं, उन्हें इन आवारा कुत्तों से खतरा है. यह आतंक बेंगलुरु के कब्बन पार्क में भी है.’

सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद आया बयान

एसएल भोजेगौड़ा का यह बयान सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिल्ली-एनसीआर के सभी इलाकों से आवारा कुत्तों को हटाने के आदेश के कुछ ही दिनों बाद आया है. दरअसल सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि दिल्ली-एनसीआर के सभी आवारा कुत्तों को 8 हफ्ते के अंदर संबंधित अधिकारियों की ओर से बनाए जाने वाले आश्रय स्थलों में रखा जाए.

स्व-प्रस्तावना पर दर्ज एक याचिका पर सुनवाई के दौरान जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की पीठ ने किसी भी व्यक्ति या संगठन के खिलाफ अवमानना कार्यवाही का आदेश दिया, जो कुत्तों को पकड़ने के अभियान में बाधा डालने का प्रयास करते हैं. 

अधिकारी जारी करें हेल्पलाइन नंबर

कोर्ट ने आदेश दिया कि शहर में जितने भी आवारा कुत्ते हैं, उन्हें किसी दूसरी जगह ले जाएं, चाहे उनकी नसबंदी हो या न हो. समाज को स्वतंत्र और सुरक्षित महसूस होना चाहिए. कोर्ट ने कहा कि इसके लिए अधिकारियों को हेल्पलाइन नंबर जारी करना चाहिए, ताकि कुत्तों के काटने की सभी शिकायतें दर्ज की जा सकें और 4 घंटे के अंदर उस आवारा जानवर का रेस्क्यू किया जा सके.

ये भी पढ़ें:- ऑपरेशन डीप मेनिफेस्ट: पाकिस्तानी अवैध आयात का पर्दाफाश, विभाग ने 12.04 करोड़ का सामान किया जब्त

Read More at www.abplive.com