ब्लॉकबस्टर या फ्लॉप, ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी वॉर 2, खतरे में पठान

War 2 Box Office Collection Day 1: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 अपनी शानदार रिलीज से बस कुछ ही घंटे दूर हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब की एक्साइटमेंट देखी जा रही है. एडवांस बुकिंग में एक्शन ड्रामा ने तगड़ी कमाई की है. ऐसे में ये ओपनिंग डे पर दमदार कलेक्शन करेगी और स्पाई यूनिवर्स की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज करेगी.

1000 करोड़ कमाई करने से चूंक गई वॉर 2

वॉर के ट्रेलर, जूनियर एनटीआर के स्टारडम, सीक्वल, स्पाई यूनिवर्स और कबीर के रूप में ऋतिक रोशन की वापसी को देखकर ऐसा लग रहा था कि ये ओपनिंग डे पर 1000 करोड़ के करीब की कमाई करेगी. हालांकि ऐसा नहीं हो पाया, क्योंकि इसे रजनीकांत की कुली से जबरदस्त टक्कर मिल रही है. साथ ही सैयारा, सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 जैसी फिल्में भी डेरा डालकर बैठी है.

5000 स्क्रीन पर रिलीज हो रही है वॉर 2

वॉर 2, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एक मजबूत शुरुआत देने के लिए पूरी तरह तैयार है. स्पाई यूनिवर्स की बदौलत, फिल्म ने दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखी है और वाईआरएफ की प्रतिष्ठा ने इसे हिंदी संस्करण के लिए देश भर में एक भव्य रिलीज (5,000 से ज्यादा स्क्रीन) दिलाने में मदद की है, जिससे यह बॉलीवुड की सबसे बड़ी रिलीज में से एक बन गई है.

वॉर 2 का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक वॉर 2 ओपनिंग डे पर 60-64 करोड़ की तगड़ी कमाई करेगी. इसमें से तेलुगु बाजार से 28-30 करोड़ की कमाई होने की उम्मीद है. हिंदी बेल्ट से 30-32 करोड़ की कमाई होने का चांस है. बाकी क्षेत्रों से लगभग 2 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है. अगर मूवी ने ये आंकड़ा पार कर लिया तो यह शाहरुख खान के पठान के रिकॉर्ड को पलभर में चकनाचूर कर देगी.

यह भी पढ़ें- Coolie First Review: रजनीकांत की कुली का पहला रिव्यू आया सामने, टिकट खरीदने से पहले जरूर पढ़ें, हिट या फ्लॉप

Read More at www.prabhatkhabar.com