8 साल में सबसे कम महंगाई, बाजार का बढ़ा जोश? अनिल सिंघवी ने बताया अब निफ्टी का क्या होगा अहम लेवल? AI Market Data: विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश मार्केट में ₹3,400 करोड़ समेत कुल ₹4,000 करोड़ की बिकवाली की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार 27वें दिन खरीदारी जारी रखी और ₹3,500 करोड़ के शेयर खरीदे. ऐसे में सवाल ये खड़ा हो रहा है कि इसका भारतीय बाजार पर आज पूरे दिन क्या असर दिखेगा. अनिल सिंघवी ने इसपर अपनी राय दी है. 

AI Market Data: रेट कट की उम्मीद में अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी देखी गई. नैस्डैक 300 अंक चढ़कर लगातार तीसरे दिन लाइफ हाई पर पहुंचा. S&P 500 ने भी नया शिखर छुआ. डाओ जोंस में करीब 500 अंकों की तेजी रही. GIFT निफ्टी 75 अंकों की बढ़त के साथ 24,625 के पास ट्रेड कर रहा है, जबकि डाओ फ्यूचर्स 50 अंक फिसला. निक्केई में 550 अंकों से ज्यादा का उछाल देखने को मिला. कच्चा तेल 2 महीने के निचले स्तर 66 डॉलर के पास है. 

विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश मार्केट में ₹3,400 करोड़ समेत कुल ₹4,000 करोड़ की बिकवाली की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार 27वें दिन खरीदारी जारी रखी और ₹3,500 करोड़ के शेयर खरीदे. ऐसे में सवाल ये खड़ा हो रहा है कि इसका भारतीय बाजार पर आज पूरे दिन क्या असर दिखेगा. अनिल सिंघवी ने इसपर अपनी राय दी है. 

आज के बड़े सवाल

1. 8 साल में सबसे कम महंगाई, बढ़ेगा जोश?

2. किस वजह से मजबूत है GIFT Nifty?

3. अमेरिका की तेजी से किस सेक्टर को फायदा?

4. FIIs-DIIs के आंकड़े क्या कहते हैं?

5. निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए क्या हैं अहम लेवल?

AI MARKET DATA, Anil’s Insights

Q1- मार्केट के big data क्या हैं?

– निफ्टी ने कल 24702 पर एक हफ्ते का हाई बनाया

– 5 दिनों से निफ्टी 100 EMA 24600 के ऊपर बंद होने में नाकामयाब

– कल बैंक निफ्टी ने परसों की रेंज के अंदर ही ट्रेड किया

– बैंक निफ्टी ने चार सेशन से 100 EMA 54950 के पास लिया मजबूत सपोर्ट

– HDFC Bank ने कल 1969 पर तीन हफ्तों की सबसे कमजोर क्लोजिंग दी

Q2- FIIs-DIIs के big data क्या हैं?

– DIIs की 19 मार्च के बाद पहली बार लगातार 27 दिन खरीदारी 

– FIIs की इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन 7.95%

– 22 मार्च 2023 के 7.75% के बाद सबसे निचले स्तर पर 

– 2012 के बाद पहली बार FIIs लगातार 9 दिन इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन में 10% से नीचे

Q3- ग्लोबल के big data क्या हैं?

– नैस्डैक ने लगातार तीसरे दिन 21549 का बनाया इंट्राडे में नया लाइफ हाई

– S&P 500 ने भी कल इंट्राडे और क्लोजिंग हाई बनाया

– अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में लगातार 5वें दिन बढ़त, 4.3% का पास

– कॉपर और जिंक तीन हफ्तों की ऊंचाई पर

– कच्चा तेल 2 महीने के निचले स्तरों पर, $66 के पास

बाजार के लिए आज क्या है पॉजिटिव?

– 8 साल के निचले स्तरों पर महंगाई

– बैंकिंग शेयरों के लिए अच्छी खबर

– PSU बैंकों में तेजी बढ़ने की उम्मीद

– अमेरिका में बने नए लाइफ हाई

– नैस्डैक के रिकॉर्ड से IT शेयरों में आज मजबूती की उम्मीद

– कच्चा तेल और डॉलर इंडेक्स भी कमजोर

– रूस-यूक्रेन युद्ध रुकने की उम्मीद से भी माहौल पॉजिटिव

– घरेलू फंड्स की लगातार दमदार खरीदारी

– जुलाई में फिर म्युचुअल फंड के रिकॉर्ड आंकड़े

बाजार के लिए आज क्या है निगेटिव?

– FIIs की बिकवाली कम लेकिन अब भी जारी

– रिटेल खरीदने के बजाय बेच कर निकलने के मूड में

– ऊपरी स्तरों पर टिकने में आ रही है मुश्किल

– ट्रंप और टैरिफ की तलवार अब भी लटकी हुई

अब क्या हैं अहम लेवल?

– निफ्टी पर 24350-24450 मजबूत सपोर्ट रेंज

– नई कमजोरी 24300 के टूटने पर ही होगी

– निफ्टी के लिए 24600-24750 ऊपरी रेंज

– बड़ी तेजी 24850 के ऊपर ही बनेगी

– बैंक निफ्टी में 54900 के नीचे ही नई कमजोरी

– बैंक निफ्टी में 54650 के ऊपर बंद होने पर लौटेगी मजबूती

Read More at www.zeebiz.com