यूपी में दामाद ने चाकू से गोदकर की सास की हत्या, मृतका की बेटी ने पुलिस पर खड़े किए सवाल

महोबा के समद नगर मोहल्ला में रिश्तों का कत्ल हो गया है. तीन दिन पहले दामाद ने अपनी सास 55 वर्षीय श्यामबाई पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. यह घटना 10 अगस्त की शाम की है, जब श्यामबाई कजली मेला देखकर वापस लौट रही थीं. 

इसी दौरान उनके सगे दामाद जालम रैकवार ने अचानक चाकू से हमला कर दिया. मोहल्लेवासी और परिजन उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया था. दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.

मृतका की बेटी ने क्या बताया?

मृतका की पुत्री सुनीता ने बताया कि उसके पति के खिलाफ धोखाधड़ी, तलाक और मेंटेनेंस का मुकदमा चल रहा है. दिल्ली में रहते हुए पति ने मजदूरी से कमाए 10 लाख रुपये उसके खाते से निकाल लिए थे. इस मामले को लेकर विवाद बढ़ा और सुनीता अपने मायके चली आई.

पिछले एक साल से उनका यह मुकदमा न्यायालय में चल रहा है. सुनीता ने बताया कि उसका पति जालम रैकवार पहले भी सास-ससुर और उसके साथ मारपीट कर चुका है तथा जान से मारने की धमकी देता रहा है.  

मृतका की बेटी ने पुलिस पर लगाए आरोप

इसके बावजूद उसने कई बार कोतवाली और संबंधित अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने इसे पारिवारिक विवाद बताते हुए कोई कार्रवाई नहीं की. सुनीता ने पुलिस पर समय रहते कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.

उसका कहना है कि अगर समय रहते उसके पति पर कड़ी कार्रवाई होती तो शायद उसकी मां की हत्या नहीं होती. इस रिश्तों के कत्ल ने इलाके में सनसनी मचा दी है और पूरे परिवार में शोक का माहौल छा गया है.

पुलिस ने शुरू की पकड़ने की कार्रवाई

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी दामाद की तलाश तेज कर दी है. साथ ही जांच प्रक्रिया जारी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि दामाद ने महिला को घायल कर दिया था जिसका मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. महिला की मौत हो गई है. अभियुक्त की तलाश की जा रही है.

बहरहाल, श्यामबाई की मौत से परिवार में गहरा शोक पसरा है. लोग इस घटना को लेकर चिंता और आक्रोश जता रहे हैं. परिवार के सदस्यों का कहना है कि वे न्याय चाहते हैं और इस घिनौनी वारदात के दोषी को सजा मिले.

Read More at www.abplive.com