एक-दो नहीं… पूरे 14 स्टॉक्स पर अलग-अलग ब्रोकरेज हाउस ने जारी किया है रिपोर्ट, कुछ शेयरों में तो बंपर कमाई का मिल रहा मौका Brokerage Reports Today: Hindalco, Alkem, Nykaa, Paytm समेत कई शेयरों पर ब्रोकरेज हाउस की ताजा रेटिंग्स आई हैं. कुछ कंपनियों के टारगेट बढ़ाए गए, तो कुछ पर Sell/Reduce की राय बरकरार रखी गई है. चलिए डीटेल समझते हैं.

Brokerage Reports Today: बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज हाउस ने कई बड़े शेयरों पर अपनी राय जारी की है. इसमें Hindalco, Alkem Laboratories, Nykaa, Zydus Lifesciences, Honasa Consumer, Paytm समेत कई दिग्गज कंपनियां शामिल हैं. कुछ शेयरों को अपग्रेड मिला तो कुछ का टारगेट घटाया गया है. Hindalco और Alkem को कई ब्रोकरेज ने पॉजिटिव रेटिंग दी है, वहीं NMDC और Gujarat State Petronet जैसे स्टॉक्स पर सतर्क रुख अपनाया गया है.

अलग-अलग सेक्टर्स में आई इन रिपोर्ट्स से निवेशकों को शॉर्ट-टर्म और मीडियम-टर्म ट्रेंड्स के लिए एक आइडिया मिल सकता है. ध्यान देने वाली बात ये है कि नीचे स्टॉक्स में आपको जिन CMP प्राइस का जिक्र मिलेगा वह ब्रोकरेज हाउस द्वारा जारी किए गए टारगेट के वक्त का है. अभी के बाजार में CMP में आपको बदलाव दिख सकता है. 

ब्रोकरेज ने इन स्टॉक्स पर दिया है टारगेट

Hindalco (CMP 667)

Jefferies: Hold, TP 735 (690)

Citi: Buy, TP 820 (800)

Macquarie: Outperform, TP 709 

एल्यूमिनियम कीमत घटने से EBITDA अनुमान से कम, कॉपर EBITDA बेहतर, FY28 तक अपस्ट्रीम विस्तार, टैरिफ से आय पर दबाव का जोखिम

Alkem Laboratories (CMP 5149)

Jefferies: Double upgrade to Buy, TP 6000 (4460)

HSBC: Hold, TP 4910 (4825)

Nomura: Buy, TP 5430 

बिक्री/EBITDA/मुनाफा अनुमान से बेहतर, भारत का कारोबार बाजार से आगे बढ़ने की उम्मीद, अमेरिका में मिड-सिंगल डिजिट ग्रोथ, मार्जिन FY26 में 19.5% रहने का अनुमान

Zydus Lifesciences (CMP 956)

HSBC: Hold, TP 920 (935)

Jefferies: Buy, TP 1150 

अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत ग्रोथ, खर्च नियंत्रण से मार्जिन बेहतर, कॉम्प्लेक्स जेनेरिक लॉन्च से अमेरिका में ग्रोथ जारी रहने की उम्मीद

Nykaa (CMP 205)

Jefferies: Buy, TP 250 (240)

Nomura: Neutral, TP 223 (216)

Citi: Sell, TP 175 (160)

CLSA: Accumulate, TP 234 (229)

Morgan Stanley: Overweight, TP 225 

मार्जिन अनुमान के अनुरूप, ब्यूटी सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ, FY26 में फैशन EBITDA ब्रेक-ईवन का टारगेट

HAL (CMP 4409)

Morgan Stanley: Equal-weight, TP 5092 

Q1 में मजबूत प्रदर्शन, अनुमान से अधिक मार्जिन और कम प्रावधान, अन्य आय से PAT बेहतर

Apollo Hospitals (CMP 7236)

Citi: Buy, TP 8260 

HealthCo और हॉस्पिटल सेगमेंट में मार्जिन बढ़ा, HealthCo का PAT पॉजिटिव, बांग्लादेश के मरीजों में गिरावट

NMDC (CMP 71)

Citi: Sell, TP 63 (60)

Aavas Financiers (CMP 1727)

Morgan Stanley: Equal-weight, TP 1860 (2000)

Jefferies: Buy, TP 2175 (2280) 

Citi: Buy, TP 2350 (2490)

मुनाफा अनुमान से कम, लोन ग्रोथ अहम, पॉलिसी बदलाव से डिस्बर्समेंट 5% घटी, Q2 से सामान्य होने की उम्मीद, FY25-28 में EPS 18% CAGR

Gujarat State Petronet (CMP 304)

CLSA: Reduce, TP 270 (295)

Honasa Consumer (CMP 269)

CLSA: Accumulate, TP 333 (303)

Goldman Sachs: Neutral, TP 295 (275)

JP Morgan: Underweight, TP 235 (197)

Jefferies: Buy, TP 400 

रेवेन्यू 7% बढ़ा (सनस्क्रीन पर असर), इसके बावजूद मार्जिन में सुधार, नए ब्रांड्स की तेज ग्रोथ, Mamaearth की रिकवरी बाकी

Finolex Cables (CMP 844)

Jefferies: Buy, TP 1150 (1235)

Dr Agarwal (CMP 450)

Jefferies: Hold, TP 430 (380) 

Q1 अनुमान के अनुरूप, भारत में आक्रामक विस्तार, ग्रोथ ट्रैक पर, वैल्यूएशन हाई

JSPL (CMP 998)

Morgan Stanley: Equal-weight, TP 950 

EBITDA अनुमान से बेहतर, रियलाइजेशन और कम कच्चे माल लागत का असर, अंगुल प्रोजेक्ट जल्द शुरू

Paytm (CMP 1120)

Citi: Buy, TP 1215 

पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस मिला, प्रतिबंध हटे, प्रतिस्पर्धा में बढ़त मिल सकती है

 

Read More at www.zeebiz.com