फार्मा सेक्टर की कंपनी शिल्पा मेडिकेयर के बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा।
बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट 26 सितंबर 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।
इससे पहले Shilpa Medicare ने साल 2013 में बोनस शेयर दिए थे। उस वक्त शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 2 शेयरों पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिला था।
13 अगस्त की मीटिंग में कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 1 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय की। यह 17 सितंबर 2025 रखी गई है।
बोनस शेयर और फाइनल डिविडेंड के प्रपोजल पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। यह मीटिंग 23 सितंबर 2025 को होने वाली है।
अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शिल्पा मेडिकेयर का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 233.4 प्रतिशत बढ़कर 46.88 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 14.06 करोड़ रुपये था।
जून तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 321.45 करोड़ रुपये रहा। यह जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 292.51 करोड़ रुपये 10 प्रतिशत ज्यादा है।
शिल्पा मेडिकेयर का शेयर 13 अगस्त को BSE पर लगभग 4 प्रतिशत बढ़त के साथ 906.75 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 8800 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है।
इस स्मॉलकैप शेयर ने एक साल में 162 प्रतिशत की बढ़त देखी है। 3 महीनों में शेयर 35 प्रतिशत और एक सप्ताह में 10 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 44.23 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Read More at hindi.moneycontrol.com