Anderson Tendulkar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त करने के बाद अब एशिया कप खेलने की तैयारी कर रही है। इस साल टीम इंडिया को तीनों फॉर्मेंट में कई अहम सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में युवा खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस देखने के बाद ये तय है कि आगामी सीरीज और भी रोमांचक होने वाली है।
भले ही भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson Tendulkar Trophy) 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई है। लेकिन शुभमन गिल की कप्तानी में खेली गई इस सीरीज ने कई रिकॉर्ड्स बना डाले हैं। यहां पर हम मैदान पर ही डिजिटल पर बनने वाले रिकॉर्ड्स के बारे में बात कर रहे हैं। माना जा रहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के टीम से रिटायरमेंट लेने के बाद इस सीरीज पर व्यूअसरशिप कम आएगी, लेकिन हुआ इसका उल्टा है…
ये भी पढ़ें- Anderson Tendulkar Trophy खत्म होते ही बोर्ड ने ट्राई सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, 22 सदस्यों में सिर्फ 9 IPL खेलने वाले शामिल
Anderson Tendulkar Trophy ने तोड़ डाले रिकॉर्ड्स

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Anderson Tendulkar Trophy) खेली गई। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हिस्सा नहीं लिया था। दोनों दिग्गजों ने श्रृंखला की शुरुआत से पहले ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद सीरीज को लेकर एक्साइटमेंट कम नजर आ रही थी। लेकिन यंगिस्तान ने इंग्लैंड में ऐसा खेला दिखाया कि तमाम रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो गए।
- भारत-इंग्लैंड (India vs England) सीरीज ने जियो हॉटस्टार पर धमाल मचा दिया। ये सीरीज डिजिटल पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली टेस्ट सीरीज बन गई है। इस सीरीज को 170 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है।
- सीरीज का आखिरी मैच बेहद रोमांचक रहा था। ओवल टेस्ट को पांचवें दिन 1.3 मिलियन लोग एक साथ देख रहे थे। जिससे इसका वॉच टाइम 65 अरब मिनट पहुंच गया।
जियो हॉटस्टार के हेड ऑफ कंटेंट सिद्धार्थ शर्मा ने इसे लेकर बताया कि “इंग्लैंड दौरे पर भारत की सीरीज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि टेस्ट क्रिकेट लगभग हर सत्र में रोचक कहानियां गढ़ने में सक्षम है। 170 मिलियन से अधिक दर्शकों तक पहुंचना और नए कॉन्करेंसी रिकॉर्ड बनाना न केवल रोमांचक क्रिकेट का प्रमाण है, बल्कि ये हमारी इमर्सिव स्टोरीटेलिंग और व्यूइंग अनुभव देने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।”
2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई Anderson Tendulkar Trophy
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson Tendulkar Trophy) काफी रोमांचक रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया को दो मैचों में जीत हासिल हुई। जिसके बाद सीरीज 2-2 पर समाप्त हुई। लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने सीरीज में इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी। श्रृंखला के हर मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाजों को परेशान किया है।
शुभमन गिल के युग की शुरुआत
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टेस्ट सीरीज से ही शुभमन गिल ने टेस्ट में कप्तानी की शुरुआत की। दरअसल, इस सीरीज से पहले ही रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। जिसके बाद बीसीसीआई ने शुभमन गिल को टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड में सीरीज की हार को टालकर 2-2 की बराबरी पर इसे समाप्त किया है।
🚨 HISTORY IN ANDERSON TENDULKAR TROPHY 🚨
– Most watched Test series on Digital
– Most Watched Test Match on Digital
– Peak concurrency on Digital for a Test Match
– More than 170 Million Viewers on JioHotstar
– 13 Million peak concurrency on Day 5 of the final Test on Digital pic.twitter.com/pp62MXrOyA— Johns. (@CricCrazyJohns) August 12, 2025
ये भी पढ़ें- Anderson Tendulkar Trophy में हुआ इन 3 खिलाड़ियों का ‘Farewell’, अब गंभीर कभी नहीं देंगे मौका
Read More at hindi.cricketaddictor.com