Stock To Buy: होटल सेक्टर की कंपनी Kamat Hotels (India) Limited पर मार्केट एक्सपर्ट का रुख तेजी वाला हो गया है. कंपनी के शेयर पर ₹330 रुपए का टारगेट दिया गया है. फिलहाल स्टॉक ₹266.60 पर ट्रेड कर रहा है और आज 2.15% की तेजी के साथ बंद हुआ. बीते 5 साल में कंपनी ने 30.2% का शानदार सालाना प्रॉफिट ग्रोथ दिया है. साथ ही कंपनी ने कर्ज घटाने में भी सफलता हासिल की है. हालांकि, प्रमोटर की हिस्सेदारी में कमी और डिविडेंड न देने की नीति निवेशकों के लिए निगेटिव फैक्टर माने जा रहे हैं.
कंपनी का असल काम क्या है?
Kamat Hotels (India) Limited, Kamat Group की फ्लैगशिप कंपनी है. इसका मुख्य उद्देश्य भारत में होटल स्थापित करना और उन्हें ऑपरेट करना है. इसका प्रमुख ब्रांड ‘The Orchid’ एशिया का पहला 5-स्टार इको-फ्रेंडली होटल माना जाता है. कंपनी ने इसे मिड से अप-मार्केट कैटेगरी में पोजिशन किया है, जिससे इसे पर्यावरण के प्रति जागरूक ग्राहकों में खास पहचान मिली है. कंपनी का बिजनेस मॉडल तीन प्रमुख हिस्सों में बंटा है, जिसमें खुद के और लीज पर लिए गए होटलों का ऑपरेशन, कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट के जरिए होटलों का ऑपरेशन और Orchid Loyalty प्रोग्राम से होने वाली कमाई शामिल है.
लोकेशन के लिहाज से सॉलिड है कंपनी
Kamat Hotels के होटल देश के कई प्रमुख शहरों जैसे मुंबई, पुणे, कोणार्क, भुवनेश्वर आदि में स्थित हैं. कंपनी के पास 4 और 5-स्टार सेगमेंट में 5 ब्रांड के तहत 17 प्रॉपर्टीज हैं, जिनमें लगभग 1600+ कमरे (कीज) शामिल हैं. H1FY25 के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी का पोर्टफोलियो लगातार विस्तार कर रहा है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन का मानना है कि कंपनी की मजबूत ग्रोथ, लोकेशन एडवांटेज और होटल सेक्टर में बढ़ती मांग इसे आने वाले समय में बड़ा फायदा दिला सकती है. ₹330 का टारगेट मौजूदा लेवल से करीब 24% अपसाइड दिखाता है. हालांकि, निवेशकों को प्रमोटर होल्डिंग और डिविडेंड पॉलिसी पर नजर रखनी चाहिए.
पॉजिटिव पॉइंट्स
- कंपनी ने पिछले कुछ सालों में कर्ज में कमी की है, जिससे वित्तीय स्थिति मजबूत हुई है.
- 5 साल में 30.2% CAGR की शानदार प्रॉफिट ग्रोथ, जो होटल इंडस्ट्री के औसत से बेहतर है.
निगेटिव पॉइंट्स
- लगातार मुनाफा कमाने के बावजूद कंपनी डिविडेंड नहीं देती, जिससे शेयरहोल्डर्स को कैश रिटर्न नहीं मिल रहा.
- पिछले 3 साल में प्रमोटर होल्डिंग 3.12% घटी है, जो निवेशकों के लिए चिंता का कारण हो सकता है.
FAQs
Q1. Kamat Hotels का मुख्य ब्रांड कौन सा है?
A1. ‘The Orchid’ एशिया का पहला 5-स्टार इको-फ्रेंडली होटल ब्रांड है.
Q2. कंपनी का 5 साल का प्रॉफिट CAGR कितना है?
A2. पिछले 5 साल में कंपनी का प्रॉफिट CAGR 30.2% रहा है.
Q3. Kamat Hotels की कुल प्रॉपर्टीज कितनी हैं?
A3. कंपनी के पास 17 प्रॉपर्टीज और लगभग 1600+ कमरे हैं.
Q4. एक्सपर्ट ने Kamat Hotels का टारगेट कितना दिया है?
A4. एक्सपर्ट ने ₹330 का टारगेट सेट किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Read More at www.zeebiz.com