‘रिश्तों को नहीं बदल सकते…’, अमेरिका-पाकिस्तान की बढ़ती नजदीकी पर क्या बोला व्हाइट हाउस

पाकिस्तान और अमेरिका के बीच काफी नजदीकी बढ़ गई है. पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर बीते दो महीनों में दो बार अमेरिका का दौरा कर चुके हैं. इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने पाकिस्तान के साथ रिश्ते पर प्रतिक्रिया दी है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान, दोनों के साथ अच्छे संबंध हैं. ब्रूस ने मंगलवार (12 अगस्त) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अमेरिका का दोनों देशों के साथ मिलकर काम करना क्षेत्र और विश्व के लिए अच्छी बात है. यह भविष्य के लिए अच्छा होगा.

ब्रूस ने कहा, ”दोनों देशों के साथ हमारे रिश्ते जैसे पहले थे, वैसे ही बने हुए हैं जो अच्छी बात है और यही एक ऐसे राष्ट्रपति होने का फायदा है जो सबको जानते हैं, सबसे बात करते हैं, इसलिए यह स्पष्ट है कि यहां के राजनयिक दोनों देशों के प्रति प्रतिबद्ध हैं.” उन्होंने पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर की ट्रंप के साथ बैठक के बाद हथियारों की बिक्री के मामले में पाकिस्तान के लिए अमेरिकी सहायता बढ़ने की संभावना के बारे में पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए यह प्रतिक्रिया दी.

भारत-पाक संघर्ष पर क्या बोलीं ब्रूस

ब्रूस से भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष को लेकर भी सवाल किया गया. उन्होंने कहा, ”हमें पाकिस्तान और भारत के बीच उस संघर्ष का स्पष्ट रूप से अनुभव है जो काफी भयावह हो सकता था. राष्ट्रपति ट्रंप, उपराष्ट्रपति जे डी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने जो कुछ घटित हो रहा था, उससे निपटने के लिए चिंता जताई और तत्काल कार्रवाई की. हमने फोन कॉल के जरिए बात भी की थी.” 

अमेरिका-पाकिस्तान के बीच क्यों बढ़ी नजदीकी

भारत और अमेरिका के बीच टकराव की स्थिति बन गई है. ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. वे भारत के रूस से तेल खरीदने को लेकर नाराज हैं. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा रिश्ते खराब रहे हैं. अब अमेरिका उसके खराब रिश्तों के बीच पाक से नजदीगी बढ़ा रहा है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को लेकर यह भी कहा कि रिश्ते में बदलाव नहीं हो सकता है.

इनपुट – पीटीआई

Read More at www.abplive.com