Janmashtami 2025 Bhog: पंचामृत से लेकर धनिया पंजीरी तक, जन्माष्टमी प्रसाद में क्या बनाएं?

जन्माष्टमी का पर्व भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस दिन कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है. कान्हा को कुछ चीजें बहुत प्रिय है. जन्माष्टमी के दिन भगवान को प्रसाद स्वरूप ये चीजें चढ़ाना शुभ होता है. आइये जानते हैं जन्माष्टमी पर कृष्ण को प्रसाद में क्या-क्या अर्पित करें.

जन्माष्टमी का पर्व भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस दिन कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है. कान्हा को कुछ चीजें बहुत प्रिय है. जन्माष्टमी के दिन भगवान को प्रसाद स्वरूप ये चीजें चढ़ाना शुभ होता है. आइये जानते हैं जन्माष्टमी पर कृष्ण को प्रसाद में क्या-क्या अर्पित करें.

धनिया की पंजीरी- पंजीरी भगवान कृष्ण का सबसे प्रिय और पारंपरिक भोग है. जन्माष्टमी पर पंजीरी का प्रसाद चढ़ाना महत्वपूर्ण माना जाता है. इसके लिए धनिया को आग में सेंक कर चूर्ण बना लें. इसमें पिसी शक्कर, मेवे और घीर मिला दें. धनिया की पंजीरी तैयार है.

धनिया की पंजीरी- पंजीरी भगवान कृष्ण का सबसे प्रिय और पारंपरिक भोग है. जन्माष्टमी पर पंजीरी का प्रसाद चढ़ाना महत्वपूर्ण माना जाता है. इसके लिए धनिया को आग में सेंक कर चूर्ण बना लें. इसमें पिसी शक्कर, मेवे और घीर मिला दें. धनिया की पंजीरी तैयार है.

माखन मिश्री- जन्माष्टमी के दिन माखन मिश्री का प्रसाद तैयार करने के लिए दही में मिश्री मिलाकर तेजी से तब तक फेंटते जाएं जब तक यह माखन का रूप न ले ले.

माखन मिश्री- जन्माष्टमी के दिन माखन मिश्री का प्रसाद तैयार करने के लिए दही में मिश्री मिलाकर तेजी से तब तक फेंटते जाएं जब तक यह माखन का रूप न ले ले.

मखाना पाग- कान्हा को मखाना पाग का भोग अतिप्रिय है. जन्माष्टमी के दिन मखाना पाग का प्रसाद जरूर चढ़ाएं. इसे बनाने के लिए मखाने को धीमी आंच पर सेंक लें और 2-3 चम्मच घी डाल लें. एक कप शक्कर में आधा कप पानी जालकर चाशमी तैयार करें और चाशमी गाढा हो जाए त इसमें मखाने डाल दें.

मखाना पाग- कान्हा को मखाना पाग का भोग अतिप्रिय है. जन्माष्टमी के दिन मखाना पाग का प्रसाद जरूर चढ़ाएं. इसे बनाने के लिए मखाने को धीमी आंच पर सेंक लें और 2-3 चम्मच घी डाल लें. एक कप शक्कर में आधा कप पानी जालकर चाशमी तैयार करें और चाशमी गाढा हो जाए त इसमें मखाने डाल दें.

पंचामृत- पंचामृत भी कान्हा को अतिप्रिय है. जिसे बनाना बहुत आसान है. इसे बनाने के लिए दही और दूध में पांच प्रकार के मेवे मिला लें. इसमें शदह, गुड़ और गंगाजल भी मिला लीजिए. पंचामृत का प्रसाद तैयार है.

पंचामृत- पंचामृत भी कान्हा को अतिप्रिय है. जिसे बनाना बहुत आसान है. इसे बनाने के लिए दही और दूध में पांच प्रकार के मेवे मिला लें. इसमें शदह, गुड़ और गंगाजल भी मिला लीजिए. पंचामृत का प्रसाद तैयार है.

इसके साथ ही जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण को केला, तुलसी, खीर, नारियल आदि जैसे  कई चीजों का भोग भी लगाया जाता है.

इसके साथ ही जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण को केला, तुलसी, खीर, नारियल आदि जैसे कई चीजों का भोग भी लगाया जाता है.

Published at : 13 Aug 2025 07:35 AM (IST)

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी

Read More at www.abplive.com