Stocks to Watch: NSDL और NHPC समेत इन स्टॉक्स में रहेगी तेज उठा-पटक! ये है वजह – stocks to watch today nykaa honasa consumer suzlon jindal steel nsdl nmdc landmark cars nazara tech apollo hospitals in focus on 13 august nifty sensex

Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से ग्रीन रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में भी ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 368.49 प्वाइंट्स यानी 0.46% की फिसलन के साथ 80,235.59 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 97.65 प्वाइंट्स यानी 0.40% की गिरावट के साथ 24,487.40 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, सीएसबी बैंक, यूनाइटेड स्पिरिट्स, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, एंथम बायोसाइंसेज, इंजीनियर्स इंडिया, ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (फर्स्टक्राई), गोदरेज इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC), जुबिलेंट फूडवर्क्स, कल्पतरु, लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, मुथूट फाइनेंस, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, फाइजर, साम्ही होटल्स, टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग, टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स और विशाल मेगा मार्ट आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

Suzlon Energy Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर सुजलॉन एनर्जी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 7.3% उछलकर ₹324.3 करोड़ और रेवेन्यू 55% बढ़कर ₹3,131.7 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान टैक्स पर खर्च ₹19 लाख से बढ़कर ₹134.9 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा हिमांशु मोदी ने सीएफओ पद से इस्तीफा दे दिया है जो 31 अगस्त से प्रभावी होगा।

NHPC Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर एनएचपीसी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 4.2% उछलकर ₹1,065 करोड़ और रेवेन्यू 19.3% बढ़कर ₹3,213.8 करोड़ पर पहुंच गया।

National Securities Depository (NSDL) Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर एनएसडीएल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 15.2% उछलकर ₹189.6 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 7.5% गिरकर ₹312 करोड़ पर आ गया।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रखें नजर

Motilal Oswal Financial Services

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने ज़ेप्टो (पुराना नाम किरानाकार्ट टेक्नोलॉजीज) के 7.54 करोड़ कंपल्सर्ली कंवर्टिबल प्रिफरेंस शेयर ₹400 करोड़ में खरीदे हैं।

रेडिको खेतान के बोर्ड ने ₹40 करोड़ में D’YAVOL Spirits BV और D’YAVOL Spirits में 47.5% इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंज़ूरी दे दी है।

वोडाफ़ोन आइडिया ने कैप्टिव पावर प्लांट को चलाने को लेकर बनी आदित्य बिड़ला रिन्यूएबल्स एसपीवी 3 में 26% तक हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक पावर परचेज एग्रीमेंट और एक शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है।

आज पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स और आरबीएल बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

(यह स्टोरी अभी बढ़ाई जा रही है)

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com