Secret of 108 beads of Rudraksha: सनातन धर्म में रुद्राक्ष का संबंध शिवजी से माना जाता है. दरअसल रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के आंसुओं से मानी जाती है. इसका इस्तेमाल पूजा-पाठ, नामजाप और धार्मिक अनुष्ठानों में किया जाता है. रुद्राक्ष की माला में 108 मनके होते हैं.
रुद्राक्ष आत्मा और ईश्वर के बीच के संबंध का प्रतीक होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर रुद्राक्ष की माला में 108 मनके ही क्यों होते हैं? 100 या 110 क्यों नहीं होते हैं? आइए जानते हैं इसके पीछे का आध्यात्मिक रहस्य क्या है?
108 संख्या ब्रह्मांड की रीढ़
हिंदू वैदिक ग्रंथों के अनुसार 108 संख्या ब्रह्मांड की रीढ़ है, जिसे हमारी आत्मा पहले से ही जानती है. रुद्राक्ष को लेकर एक सवाल आखिर 108 मनके ही क्यों? 100 या 110 क्यों नहीं?
क्योंकि 108 संख्या एक पवित्र संहिता है. इस संहिता को आपका शरीर, श्वास और ब्रह्मांड पहले से ही जानता है.
योगिक परंपरा में 108 का महत्व
योगिक परंपरा के मुताबिक हमारे शरीर में 108 ऊर्जा रेखाएं (नाड़ियां) हृदय चक्र में मिलती है. 108 बार मंत्रों का जाप करने से ये केंद्र सक्रिय और संतुलित हो जाता है.
जब हम किसी मंत्र का 108 बार जाप करते हैं तो ध्वनि कंपन हमारे सूक्ष्म शरीर से होकर गुजरती है. जो हमारी ऊर्जा को शुद्ध करने का काम भी करती है.
ब्रह्मांड में 108 संख्या का महत्व
- पृथ्वी और सूर्य के बीच की औसत दूरी 108× सूर्य का व्यास है.
- पृथ्वी से चंद्रमा के बीच की औसत दूरी 108× चंद्रमा का व्यास है. यह कोई संयोग नहीं बल्कि हमारे अस्तित्व में समाहित ब्रह्मांडीय सामंजस्य है.
राशियों और ग्रहों में भी 108 संख्या का महत्व
12 राशियां × 9 ग्रह = 108 है. प्रत्येक रुद्राक्ष का मनका एक खास ब्रह्मांडीय आवृत्ति का प्रतिनिधित्व करता है. ये आपकी प्रार्थना ब्रह्मांड की लय के साथ तालमेल बिठाती है.
पवित्र गणित में 108 का महत्व
- पंचकोण 108° (मानव शरीर का प्रतीक)
- 1+0+8= 9 आध्यात्मिक पूर्णता की संख्या
- 9 के सभी गुणज 9 होते हैं एकत्व का चक्र
शास्त्रों के नजरिए से 108 का महत्व
- 108 उपनिषद
- शिव, विष्णु, दुर्गा के 108 नाम
- बौद्ध धर्म में 108 सांसारिक भ्रम
- जैन धर्म में 108 गुण
गुरु मनका (109वां) जप के लिए नहीं है, बल्कि यह कृतज्ञता के लिए है. तो अगली बार जब आप माला उठाएं, तो यह जान लें कि आप केवल मनके गिन नहीं रहे हैं. आप ब्रह्मांड के संपूर्ण स्वरूप के साथ तालमेल बिठा रहे हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com