Stray Dogs: आवारा कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राहुल गांधी नाराज, बोले- ‘क्रूरता’

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से सभी आवारा कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर लोगों के अलग-अलग बयान आ रहे हैं. इसी बीच लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार (12 अगस्त, 2025) को सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने इसे दशकों पुरानी मानवीय विज्ञान नीति से एक कदम पीछे बताया है.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि आश्रय स्थल, नसबंदी, टीकाकरण और सामुदायिक देखभाल सड़कों को बिना किसी क्रूरता के सुरक्षित रख सकते हैं. कंबल हटाना क्रूर है और ये हमारे अंदर के करुणा-दयाभाव को खत्म करता है. हम ये सुनिश्चित कर सकते हैं कि लोगों की सुरक्षा और पशु कल्याण साथ-साथ चलें.

8 हफ्तों के अंदर सभी आवारा कुत्तों को हटाने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश

दिल्ली-एनसीआर से आठ हफ़्तों के भीतर सभी आवारा कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के हालिया निर्देश पर लोगों की मिलीजुली राय है. लोगों में इस आदेश से तीखा मतभेद पैदा हो गया है. जहां कुछ लोगों ने इस कदम को राहत बताकर स्वागत किया है, वहीं कुछ लोगों ने इसकी आलोचना करते हुए चेतावनी दी है कि इससे इंसान-कुत्तों का संघर्ष और बिगड़ सकता है और इसे अतार्किक करार दिया है.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश में यह अनिवार्य किया गया है कि कुत्तों को सड़कों से उठाकर संबंधित प्राधिकारियों की तरफ से बनाए गए आश्रय स्थलों में रखा जाए, जहां उनकी देखभाल हो सके.

ये भी पढ़ें

Asim Munir Remark: आसिम मुनीर की धमकी पर गुस्से में लाल पूर्व DGP, बोले- ‘नक्शे से मिट जाएगा पाकिस्तान, जब भोलेनाथ का तीसरा नेत्र…’

Read More at www.abplive.com