HAL, ONGC से लेकर NSDL, RVNL और Suzlon तक… रिजल्ट के दम पर आज कई शेयरों में दिखेगी हलचल Stock In News: जून तिमाही के नतीजों का सीजन अब खत्म होने वाला है, लेकिन अभी भी कई दिग्गज कंपनियों के रिजल्ट आना बाकी हैं. मंगलवार, 12 अगस्त यानी को जिन बड़ी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं, उनमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज जैसे नाम हैं.

Stock In News: जून तिमाही के नतीजों का सीजन अब खत्म होने वाला है, लेकिन अभी भी कई दिग्गज कंपनियों के रिजल्ट आना बाकी हैं. मंगलवार, 12 अगस्त यानी को जिन बड़ी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं, उनमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स, जिंदल स्टील एंड पावर और ज़ाइडस लाइफसाइंसेज जैसे सेक्टर लीडर्स शामिल हैं. इन कंपनियों के रिजल्ट्स से मार्केट में सेक्टर-वार हलचल देखने को मिल सकती है.

इसके अलावा नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL), सुजलॉन एनर्जी, एनएचपीसी, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी, रेल विकास निगम, नायका की पेरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स, ऑयल इंडिया, एमआरएफ, भारत डायनेमिक्स, कोचीन शिपयार्ड और ग्रैन्यूल्स इंडिया जैसी कंपनियां भी 12 अगस्त को अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी. इन कंपनियों के आंकड़े न केवल उनके शेयरों में बल्कि पूरे सेक्टर के ट्रेंड को प्रभावित कर सकते हैं.

इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Hindalco: Novelis q1fy26 YoY 

बिक्री 13% बढ़कर $4.7bIllion  

Adjusted ebitda 17% घटकर $416 mln 

Adjusted ebitda/टन 18% घटकर $432 

मुनाफा 36% घटकर $96 mln 

Grasim 

Grasim Industries के लिए अच्छी ख़बर 

चीन, हॉन्गकॉन्ग से आयातित फ्लैक्स फैब्रिक पर एंटी डंपिंग ड्यूटी जारी रखने की सिफारिश 

5 साल के लिए $1.14/मीटर से $2.36/मीटर की दर पर शुल्क की सिफारिश 

Grasim Industries की अर्जी पर DGTR ने पूरी की समीक्षा जांच 

जांच की अवधि अक्टूबर, 23 से सितंबर 2024 तक 

नवंबर 2025 तक है मौजूदा ड्यूटी की मियाद 

Sugar stocks in focus 

खाद्य संयुक्त सचिव अश्विनी श्रीवास्तव का बयान 

एथेनॉल में ब्रोकन राइस के ज्यादा इस्तेमाल पर विचार 

मीठे ज्वार से एथेनॉल उत्पादन नीति पर काम जारी 

अगले सीजन में एथेनॉल में 40-50 Lk टन शुगर का इस्तेमाल करेंगे 

एथेनॉल डिमांड पूरा होने के बाद शुगर एक्सपोर्ट पर विचार संभव 

Medi Assist (Reports) 

आज 560 Cr की ब्लॉक डील संभव 

Promoter Entity Bessemer India बेच सकती हैं अपना पूरा 15.67% हिस्सा 

Rs. 507/Sh के फ्लोर प्राइस पर ब्लॉक डील संभव (4% Discount to CMP) 

Tamilnad Mercantile bank 

Bajaj Allianz General के साथ करार किया           

नॉन-लाइफ इंश्योरेंस के विस्तार के लिए करार       

बैंक-नॉन लाइफ इंश्योरेंस प्रोडेक्ट ऑफर करेगा 

Pfizer 

भारत में  PCV20 दवा लॉन्च 

Immunity की दवा है PCV20 

Hero MotoCorp 

Hero MotoCorp 19 अगस्त को लॉन्च करेगी नई 125 cc बाइक 

ये बाइक Hero Glamour का अपडेट वर्जन हो सकता है 

2025 Hero Glamour में Cruise Control फीचर मिलने की उम्मीद 

Adani Enterprises Ltd 

Adani Defence & Aerospace का Prime Aero के साथ करार 

MRO: Maintenance, Repair, and Overhaul 

MRO कंपनी Technics Pvt Ltd का अधिग्रहण करेगी 

50-50 JV ‘Horizon Aero Solutions’ के जरिए निवेश 

Adani Defence & Aerospace और  Prime Aero की JV है Horizon Aero Solutions 

सब्सिडियरी Horizon Aero ‘Indamer Technics Pvt’ का अधिग्रहण करेगी 

ITPL एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल कारोबार से जुड़ी है 

ITPL: Indamer Technics Pvt Ltd 

Indian hotels 

ANK Hotels में 51% हिस्सेदारी 110 करोड़ में खरीदी 

Pride hospitality में 51% हिस्सेदारी 94 करोड़ में खरीदी 

These companies have a portfolio of 135 hotels which are operated under ‘The Clarks 

Hotels & Resorts’ 

Concall today at 7:30pm 

Thomas Cook (India) Ltd 

दावणगेरे, कर्नाटक में पहला आउटलेट खुला 

Nelco 

कंपनी ने लंदन की कंपनी Eutelsat के साथ करार किया  

करार के तहत कंपनी Eutelsat की भारतीयों लोकल ऑपरेटिंग एंटिटी Oneweb India Communications के साथ करार करेगी  

करार के तहत भारत में LEO satellite connectivity services प्रदान करेगी  

(LEO: Low Earth Orbit) 

Seamec Ltd 

SEAMEC III वेसल के लिए `61 Cr का ऑर्डर मिला 

A.D. ENGINEERS & CONTRACTORS LLP से 70 दिनों के लिए ऑर्डर 

Insecticides (India) Ltd 

धान के लिए Sparcle नाम से कीटनाशक लॉन्च 

Corteva Agriscience के सहयोग से लॉन्च 

IG Petrochem 

दुबई में स्थित सब्सिडियरी को लिक्विडेट करेगी 

IGPL Energy में कोई कामकाज नही शुरु होने पर लिक्विडेट करेगी 

दुबई में सेट अप होने वाले plasticizer plant की टाईमलाईन  को दिसंबर 2025 तक बढ़ाया 

BULK/BLOCK DEAL 

Home First Finance 

Seller 

Warbug Pincus entity Orange Clove Investments sold 1.09 Cr Shares (10.6%) at 1,190.5/ Share 

Warbug Pincus sold its entire stake in company 

Total Sell Size: 1307 Crore  

Buyers 

Total 21 Buyers bought stake at 1,190.5/ Share 

Buyers Include Bandhan Mutual Fund, Citigroup Global Markets, Fidelity Funds, Ghisallo Master Fund, HDFC Life Insurance Company, Morgan Stanley Asia Etc 

Total Buy Size: 1307 Crore  

Repco Home Finance 

HDFC Mutual Fund sold 4.81 Lakh Shares at 384.55/ Share 

 

Read More at www.zeebiz.com