SIR को लेकर देश में जमकर हंगामा हो रहा है। विपक्ष चुनाव आयोग और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगा रहा है। सोमवार को सांसद प्रदर्शन करने उतर पड़े, जिसके बाद कई सांसदों पर कार्रवाई भी की गई है। आज दिन में भी इसे लेकर विपक्षी सांसद प्रदर्शन कर सकते हैं और सरकार व चुनाव आयोग से इस पर जवाब मांग सकते हैं। विपक्ष के नेताओं का कहना है कि पहली बार 300 सांसद पैदल मार्च करते हुए चुनाव आयोग पहुंचे, लेकिन उन्हें हिरासत में ले लिया गया। हम SIR के जरिए चुनाव आयोग द्वारा संचालित की जा रही चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता की बात कर रहे थे। हम पूछ रहे थे कि आपने जो 65 लाख वोट काटे हैं, उनमें वे 22 लाख मृतक कौन हैं? चुनाव आयोग भाजपा के लोकतंत्र-दमनकारी विंग के रूप में काम कर रहा है,यही हमारी आपत्ति है।
इसके साथ ही भारतीय युवा कांग्रेस ‘बीजेपी और चुनाव आयोग पर वोट चोरी और लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश’ का आरोप लगाकर हल्ला बोल मार्च निकालेगी। यह मार्च दोपहर 12:00 बजे से निकाला जाएगा। यह मार्च भारतीय युवा कांग्रेस कार्यालय से लेकर चुनाव आयोग के कार्यालय तक निकाला जाएगा।
वहीं देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हैं, पहाड़ी इलाकों में लोगों की स्थिति खराब है। बादल फटने और भूस्खलन होने से बड़ी आबादी प्रभावित है। मौसम बिगड़ने की वजह से केदारनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है। देश-दुनिया की बड़ी खबरें जानने के लिए जुड़े रहिए न्यूज24 के साथ…
Read More at hindi.news24online.com