ट्रंप के 25% टैरिफ को लेकर सोमवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता वाली संसद की विदेश मामलों की समिति की बैठक आयोजित की गई है। इस दौरान शशि थरूर ने साफ शब्दों में कहा कि ट्रंप द्वारा भारत पर लगाया गया 25% टैरिफ स्वीकार नहीं है। भारत को अमेरिका से बात कर इस टैरिफ को कम कराना चाहिए। बैठक के बाद थरूर ने कहा कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है तो इससे अमेरिका को क्या परेशानी है? भारत इस पर भी अमेरिका से बात करे। टैरिफ के मसले को जल्द से जल्द हल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमेरिका से रिश्ते महत्वपूर्ण है टैरिफ सिर्फ एक मुद्दा है।
अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर कही बड़ी बात
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर कहा कि 25 अगस्त को अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल अगले स्तर की वार्ता के लिए आने वाला था। अभी तक उन्होंने इसमें किसी बदलाव के बारे में कुछ नहीं कहा है। इस पर बात की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बात करने पर हर समस्या हल हो जाती है। अगर बात की जाए तो इस समस्या का हल भी निकल आएगा।
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने जेलेंस्की से की बात, सितंबर में होगी दोनों की मुलाकात
असीम मुनीर पर भी दी राय
शशि थरूर ने असीम मुनीर पर भी अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान भी जारी किया गया है। हां ये जरूर है कि हमारे मित्र देश की धरती से भारत के खिलाफ इस तरह की बात करना गलत है। अमेरिका को असीम मुनीर के दिए बयान को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: ‘परमाणु की धमकी पाकिस्तान की पुरानी आदत’, भारत बोला- गलत हरकत करने पर मिलेगा करारा जवाब
ट्रंप और पुतिन की बैठक पर सबकी नजर
15 अगस्त को अलास्का में डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच बैठक होनी है। इस बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के शामिल होने की भी चर्चा है। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद ही यूक्रेन का भविष्य में क्या होगा? इसका फैसला होगा।
ये भी पढ़ें: Asim Munir: भारत की खिल्ली उड़ाने पर खुद ट्रोल हुए असीम मुनीर, पाकिस्तान को डंप ट्रक बता बुरे फंसे
Read More at hindi.news24online.com