Nifty trade Setup: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार, 11 अगस्त को निफ्टी 50 ने शुक्रवार की गिरावट से उबरते हुए मजबूत वापसी की। कारोबार के दौरान निफ्टी लगभग 200 अंक चढ़ा और अंत में 221 अंकों की तेजी के साथ 24,585 पर बंद हुआ। मजबूत शुरुआत के बाद बाजार ने पूरे सत्र में अपनी स्थिति बनाए रखी। बीच-बीच में आई गिरावट पर तेज खरीदारी देखने को मिली, जिससे बुलिश सेंटिमेंट और मजबूत हुआ।
मंगलवार, 12 अगस्त को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन-से लेवल्स अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि सोमवार को बाजार में क्या खास हुआ।
निफ्टी 50 के शेयरों का हाल
निफ्टी में अदाणी एंटरप्राइजेज, टाटा मोटर्स और इटरनल (पहले जोमैटो) शीर्ष गेनर रहे। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प, BEL और भारती एयरटेल सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर रहे। ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी का रुख रहा। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.85% और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.36% की बढ़त दर्ज हुई।
अगर सेक्टोरल इंडेक्स का प्रदर्शन देखें, तो निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी PSU बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर और ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी रही, जो निवेशकों के भरोसे की वापसी का संकेत है।
निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय
HDFC सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी के अनुसार, निकट अवधि का डाउनट्रेंड अभी भी बरकरार है, लेकिन बाजार में 24,340 के स्तर पर बॉटम रिवर्सल के शुरुआती संकेत दिखने लगे हैं। हालांकि, इसकी पुष्टि के लिए अगले सत्र में तेज और लगातार खरीदारी जरूरी होगी। फिलहाल तत्काल रेजिस्टेंस 24,600–24,700 के दायरे में है।
LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि हालिया ब्रेकडाउन अब शॉर्ट-टर्म पुलबैक में बदलता नजर आ रहा है, क्योंकि बाजार ने पिछली कमजोरी को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा, “हम अभी पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं, लेकिन सोमवार को हालिया निचले स्तर से आई तेजी में आगे की बढ़ने की पर्याप्त ताकत है। तत्काल सपोर्ट 24,337 पर है और अगला अपसाइड टारगेट 24,850 और 25,000 के आसपास है।”
शॉर्ट-टर्म ट्रेंड अब पॉजिटिव
HDFC सिक्योरिटीज के नंदीश शाह का मानना है कि शॉर्ट-टर्म ट्रेंड अब पॉजिटिव हो गया है, क्योंकि निफ्टी 13 सत्रों में पहली बार अपने 5-दिवसीय DEMA (24,553) के ऊपर बंद हुआ है। पिछले तीन लगातार सत्रों से इंडेक्स को 24,340 के आसपास सपोर्ट मिल रहा है, जो इसे मजबूत शॉर्ट-टर्म बेस बना रहा है। ऊपर की ओर, 20-दिवसीय DEMA (24,793) और 50-दिवसीय DEMA (24,841) शॉर्ट टर्म के लिए रेजिस्टेंस का काम करेंगे।
एंजल वन के राजेश भोसलें ने कहा कि पिछले तीन ट्रेडिंग सत्रों में दिखी रिकवरी ने 24,350 के बुलिश गैप पर एक पुख्ता सपोर्ट जोन बनाया है, जो मजबूत बेस के गठन का संकेत देता है। इस ट्रेंड को पुख्ता करने वाली अगली मूवमेंट अभी आनी बाकी है, लेकिन मौजूदा ओवरसोल्ड स्थिति और मजबूत सपोर्ट यह संकेत देते हैं कि निकट भविष्य में कुछ राहत देखने को मिल सकती है।
Crypto Investment: क्रिप्टो से हो सकती है नियमित कमाई, टैक्स और जोखिम के साथ जानिए तरीका
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com