Gonda News: यूपी के गोंडा में धर्मांतरण और गर्भपात कराने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, कार्रवाई में जुटी पुलिस

गोंडा में धर्म और नाम छुपा कर एक महिला से मंदिर में शादी कर कोलकाता ले जाकर धर्मांतरण और गर्भपात करवाने के मुख्य आरोपी आजम हसन शेख उर्फ विनीत सिंह उर्फ बिल्टू पुत्र अकबर अली नि0 बरूईपुर साउथ 24 काजीपारा मस्जिद थाना बरूईपुर जनपद कलकत्ता पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर गोंडा लेकर न्यायालय के समक्ष पेश कर वैधानिक कार्रवाई करने में जुटीहुई है.

बीते 01 अगस्त को थाना को0 नगर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला द्वारा थाना को0 नगर में लिखित तहरीर दी गयी थी कि विपक्षी आजम हसन शेख उर्फ विनीत सिंह उर्फ बिल्टू पुत्र अकबर अली द्वारा उसके साथ हिन्दू होने का झांसा देकर शादी की गई, तथा धर्म परिवर्तन करने से मना करने पर जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए मारापीटा व जानमाल की धमकी देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया.

पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज 

वादिनी की तहरीर पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था. जिसकी विवेचना उ0नि0 उदित कुमार वर्मा द्वारा की जा रही थी. विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त आजम हसन शेख उर्फ विनीत सिंह उर्फ बिल्टू पुत्र अकबर अली को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा टेक्निकल एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर बर्धमान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से गिरफ्तार कर लिया गया. 

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है. फिलहाल इस मामले में पुलिस भी जानकारी जुटा रही है और आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?

वहीं पूरे मामले को लेकर आप पर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज रावत ने बताया कि अवगत करवाना है कि थाना कोतवाली नगर के अंतर्गत एक महिला द्वारा थाना कोतवाली नगर में लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी थी कि वर्ष 2017 में आरोपी युवक आजम हसन शेख द्वारा अपना नाम बदलकर शादी कर ली और शादी के उपरांत महिला को कोलकाता ले गया था.

वहां पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाकर प्रताड़ित करता रहा इस सूचना पर कोतवाली नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया उसी क्रम में मुख्य आरोपी आजम हसन से निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Read More at www.abplive.com