बाजार में अभी थोड़ा और दर्द बाकी, IT शेयरों में एक बाउंस बैक मुमकिन – राहुल शर्मा – there is still some more pain left in the market a bounce back is possible in it shares rahul sharma

मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए JM Financial Services के डायरेक्टर & Head Of Research राहुल शर्मा ने कहा कि कभी एक दिन में कहानी बदल जाती है कभी हफ्तों तक पन्ना नहीं पलटता। 6 हफ्ते से बाजार लगातार मंदी में है। बाजार का ये टाइम करेक्शन बाजार के लिए बहुत ही निराशाजनक है। बाजार के वर्तमान फॉर्मेशन को देखते हुए लगता है कि 24200 -24000 के आसपास एक पैनिकिक बॉटम बनता हुआ दिख सकता है। उसके बाद बाजार में कैपिचुलेशन देखने को मिल सकता है। हो सकता है यह इस वीक हो या हो सकता है ये नेक्स्ट वीक हो लेकिन ओवरऑल जब तक ये कैपिचुलेशन लो नहीं बनता है तब तक मार्केट ऐसे ही ग्राइंड करता रहेगा।

बता दें कि फाइनेंशियल सेक्टर में कैपिचुलेशन, ट्रेडरों द्वारा की जाने वाली पैनिक सेलिंग को कहा जाता। इससे गति पैदा होती है और शेयरों की कीमतों में भारी गिरावट आती है। बाजार जानकार इसे एक ऐसी स्थिति के रूप में परिभाषित करते हैं, जहां निवेशक स्वेच्छा से बाज़ार से बाहर निकलने के लिए अपना सारा मुनाफा छोड़ देते हैं।

राहुल शर्मा ने आगे कहा कि बाजार में अभी थोड़ा पेन बाकी है। मार्केट शायद बॉटम आउट नहीं हुआ है। आने वाले 8 से 10 सेशन में हमें निफ्टी में एक कैपिचुलेशन लो जरूर देखने को मिल सकता है।

अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए राहुल शर्मा ने कहा कि उनके पास तीन आइडियाज है। इनमें से एक लॉन्ग, एक शॉर्ट और एक डिलीवरी आईडिया है। अपने लॉन्ग पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनको आइशर मोटर्स का सेटअप काफी बढ़िया लग रहा है। इसका पिछले दो हफ्ते का डेरिवेटिव्स डाटा भी पॉजिटिव है। इस स्टॉक में तकरीबन 5850 -5950 तक के लेवल्स देखने को मिल सकते हैं। 5500 का स्टॉप लॉस लगा कर यहां पर बाय ऑन डिप की रणनीति रखिए।

राहुल शर्मा की लॉयड्स एंटरप्राइजेज में डिलिवरी लेकर चलने की सलाह है। यह एक स्मॉलकाप शेयर है। इस स्टॉक में आपको पोजीशनल बेसिस पर  100 से 110 रुपए तक के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इस स्टॉक को 75 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदने की सलाह होगी।

आईटी शेयरों पर बात करते हुए राहुल शर्मा ने कहा कि उनको लगता है कि आईटी का डाउन मूव प्ले आउट हो चुका है। यहां से इनमें शॉर्टिंग की राय नहीं होगी। अब आईटी शयरों में एक बाउंस बैक देखने को मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com