रायपुर: बाइक को मामूली टक्कर लगने से भड़का शख्स, डिलीवरी बॉय के सीने में घोंपा चाकू

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रक्षाबंधन के दूसरे दिन एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, डीडी नगर थाना क्षेत्र में एक डिलीवरी बॉय को चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 28 वर्षीय हेमंत कोठारी के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक हेमंत अपने काम से पार्सल छोड़ने निकला था, तभी उसकी बाइक की मामूली टक्कर एक युवक की गाड़ी से हो गई. इसी विवाद ने देखते-देखते इतनी भयावह शक्ल ले ली कि आरोपी ने उसकी छाती में चाकू घोंप दिया,

दोनों में हो गई कहासुनी

मामले की जानकारी देते हुए डीडी नगर थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि रविवार (9 अगस्त) की रात हेमंत कोठारी चंगोराभाठा इलाके में पार्सल डिलीवर करने के लिए निकला था, इसी दौरान उसकी बाइक, आरोपी पप्पू यादव की बाइक से टकरा गई, टक्कर के बाद दोनों में कहासुनी शुरू हो गई.

सीने में घोंपा चाकू

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेमंत कोठरी नामक डिलीवरी बॉय पर पप्पू यादव ने जेब से चाकू निकालकर उसके सीने पर वार कर दिया. यह हमला गाड़ी के टकराने को लेकर हुए विवाद में हुआ. हेमंत को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी गिरफ्तार

इस घटना की जानकारी मिलते ही रायपुर पुसिस हरकत में आई और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया. इस दौरान पुलिस को सफलता मिली और तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने रायपुर पुलिस के सामने यह स्वीकार कर लिया है, कि उसने लूट के इरादे से इस वारदात को अंजाम दिया.

Read More at www.abplive.com