इंग्लैंड में हुआ इन 3 खिलाड़ियों का ‘Farewell’, अब गंभीर कभी नहीं देंगे मौका

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर मौजूदा समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में धाकड़ टीम बनाने के प्रयास में लगे हैं। अगले साल टीम इंडिया को आईसीसी टी-20 विश्वकप खेलना है, इसकी तैयारी हेड कोच गंभीर ने अभी से ही शुरू कर दी है। उनका पूरा ध्यान तीनों फॉर्मेंट में टीम इंडिया को जीत दिलाने पर है। हाल ही में भारतीय टीम इंग्लैंड टेस्ट दौरे से लौटी है।

अब टीम इंडिया को टी-20 फॉर्मेंट में एशिया कप 2025 खेलना है। लेकिन इंग्लैंड सीरीज समापन के बाद ही टीम के तीन खिलाड़ियों को करियर की समाप्ति की बात सामने आ रही थी। यहां पर हम आपको भारतीय टीम के उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका मिलना कठिन है। इंग्लैंड सीरीज में तीनों प्लेयर्स ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और कप्तान गिल को काफी निराश किया है।

Gautam Gambhir अब कभी नहीं देंगे इन 3 खिलाड़ियों को टीम में मौका

करुण नायर

भारतीय टीम में करुण नायर को 8 साल के बाद वापसी की मौका दिया गया था। पहले मैच में उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी का मौका मिला था, जहां पर वो रन बनाने में असफल रहे थे। जिसके बाद उन्हें नंबर-4 पर बल्लेबाजी की लिए उतारा गया। लेकिन उनकी परफॉर्मेंस में कोई खास तबदीली नहीं आई। करुण नायर को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने लगातारी तीन मैचों में खेलने का मौका दिया। लेकिन रन बनाने के बाद उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट में ड्रॉप भी किया गया।

लेकिन फिर ओवल के मैदान पर खिलाड़ी को एक बार फिर से प्लेइंग-11 में स्थान दिया गया था। लेकिन वहां पर भी वो एक पारी में हाफ सेंचुरी ही लगा सके थे। इंग्लैंड टेस्ट दौरे में करुण नायर के बल्ले से मात्र एक ही हाफ सेंचुरी निकली।वहीं, पूरे सीरीज में उनका रन न बनाना सुर्खियों में रहा। जिसके बाद कहा जा रहा है कि 33 साल के इस खिलाड़ी को टीम में अब दोबारा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मौका नहीं देंगे।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित, 4 MI-4 GT के खिलाड़ियों को मौका

साईं सुदर्शन

भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन को आईपीएल 2025 में अच्छी परफॉर्मेंस का ईनाम मिला था। उन्हें सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका दिया। खास बात ये है कि अभिमन्यु ईश्ररन जैसे खिलाड़ियों के स्क्वाड में होने के बाद भी साईं सुदर्शन को पहले ही मैच प्लेइंग-11 में शामिल किया गया। पहली पारी में जीरो पर आउट के बाद भी उन्हें सीरीज के अन्य दो मैचों में भी खेलने का मौका मिला।

लेकिन इंग्लैंड टेस्ट सीरीज साईं सुदर्शन कोई खास रिकॉर्ड अपने नाम नहीं कर सके। आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीतने वाली साईं सुदर्शन इस सीरीज में सिर्फ एक हाफ सेंचुरी ही लगा सके थे। अब माना जा रहा है कि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें दोबारा टेस्ट टीम में मौका नहीं देंगे।

शार्दुल ठाकुर

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को भी टीम इंडिया में वापसी का मौका मिला था, लेकिन वो भी इस भुना नहीं सके। उन्हें कप्तान शुभमन गिल ने दो मैचों में प्लेइंग-11 में खेलने का मौका दिया था। लेकिन 33 साल के खिलाड़ी ने एक भी मैच में अच्छा परफॉर्म नहीं किया। वो टीम के लिए महज दो विकेट ही अपने नाम कर सके थे। इसके अलावा बल्ले से भी वो रन बनाने में असमर्थ रहे थे। जिसके बाद अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ऑलराउंडर को शायद ही टीम में मौका दें।

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने ढूंढ निकाला T20 में रवींद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट, 4 साल बाद करवाई टीम इंडिया में वापसी

Read More at hindi.cricketaddictor.com