Lupin की AGM में ₹12 प्रति शेयर के डिविडेंड पर लगी मुहर – lupin agm approves rs 12 per share dividend adopts financial statements

Lupin Limited ने 11 अगस्त, 2025 को अपनी तैंतालीसवीं वार्षिक आम बैठक (AGM) आयोजित की, जिसमें शेयरधारकों ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए ₹12 प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड सहित अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस मीटिंग में 74 सदस्यों ने हिस्सा लिया।

बोर्ड के प्रस्तावों में 31 मार्च, 2025 को समाप्त फाइनेंशियल ईयर के लिए ऑडिट किए गए स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड फाइनेंशियल स्टेटमेंट को अपनाना शामिल था। इसके अलावा, शेयरधारकों ने  विनीता गुप्ता को डायरेक्टर और पुनीता लाल को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी।

मंजूर किए गए अहम प्रस्ताव:

डिविडेंड की डिटेल्स:

₹12 प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा को सर्वसम्मति से मंजूरी मिली, जो कंपनी के प्रदर्शन में शेयरधारकों के भरोसे को दर्शाता है।

वोटिंग डिटेल्स:

कंपनी सेक्रेटरी नीना जे भाटिया द्वारा स्क्रूटिनाइजर की रिपोर्ट में दिए गए डिटेल्स के अनुसार, प्रस्ताव महत्वपूर्ण बहुमत से पारित किए गए। वोटिंग के नतीजों का सारांश यहां दिया गया है:

कंपनी सेक्रेटरी द्वारा शाम 05:10 बजे मीटिंग समाप्त होने की घोषणा के साथ, सदस्यों को धन्यवाद प्रस्ताव के साथ मीटिंग समाप्त हुई।

Read More at hindi.moneycontrol.com