रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से इस सप्ताह शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को होने वाली मुलाकात को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (11 अगस्त, 2025) को कहा कि अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यह युद्ध नहीं होता. यह तीसरा विश्व युद्ध भी हो सकता था. यह जो बाइडेन का युद्ध है, यह मेरा युद्ध नहीं है. इसलिए मैं व्लादिमीर पुतिन से बात करने जा रहा हूं और मैं उनसे कहूंगा कि आपको यह युद्ध खत्म करना होगा और वह मुझसे पंगा नहीं लेंगे, लेकिन मुझे लगा कि यह बहुत सम्मानजनक है कि रूस के राष्ट्रपति हमारे देश आ रहे हैं, बजाय इसके कि हम उनके देश या किसी तीसरे पक्ष के यहां जाएं. मुझे लगता है कि हमारी बातचीत रचनात्मक होगी.
मैं यूरोपीय नेताओं को कॉल करूंगा- ट्रंप
ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “इसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेंलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ बैठक होगी. उस बैठक के बाद तुरंत शायद जब मैं किसी यात्रा पर रहूं, शायद जब मैं कमरे से निकलता रहूं, तो मैं यूरोपीय नेताओं को कॉल करूंगा, जिनसे मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं.”
जेलेंस्की ने जो किया, मैं उससे असहमत हूं- ट्रंप
उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि मेरा सभी के साथ अच्छा रिश्ता है और मैं जेलेंस्की के साथ भी अच्छा हूं, लेकिन मैं उस चीज से बहुत, बहुत असहमत हूं जो उन्होंने किया. मैं जेलेंस्की से बात करूंगा. अगली मुलाकात जेलेंस्की और पुतिन या जेलेंस्की और पुतिन और मेरे बीच होगी. अगर उन्हें मेरी जरूरत होगी तो मैं वहां मौजूद रहूंगा, लेकिन मैं दोनों नेताओं के बीच एक बैठक तय करना चाहता हूं.”
रूस के साथ जमीन की अदला-बदली की चल रही बात- ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ने जमीन की अदला-बदली को लेकर जारी बातचीत की पुष्टि करते हुए कहा, “मैं जेलेंस्की से इसलिए नाखुश हूं क्योंकि उन्होंने रूस को किसी भी तरह की क्षेत्रीय रियायत देने से इनकार कर दिया है. मुझे इस बात से थोड़ी परेशानी हुई कि जेलेंस्की कह रहे थे कि मुझे संवैधानिक मंजूरी लेनी होगी. क्या उन्हें युद्ध करने और किसी सबको मारने की मंजूरी मिल गई थी, लेकिन जमीन की अदला-बदली करने के लिए उन्होंने मंजूरी चाहिए? क्योंकि यहां जमीन की अदला-बदली होने वाली है.“
यह भी पढ़ेंः वाशिंगटन डीसी में तैनात होंगे नेशनल गार्ड, ट्रंप बोले- ‘देश की राजधानी होगी आजाद’, जानें क्यों लिया ये फैसला
Read More at www.abplive.com