Tilaknagar Industries Q1 Results: शराब बनाने वाली कंपनी का मुनाफा डबल, 1 महीने में 40% बढ़ा है स्टॉक – tilaknagar industries q1 results profit doubles revenue rises margin expands and stock gains 40 percent in one month

Tilaknagar Industries Q1 Results: इंडियन-मेड फॉरेन लिकर (IMFL) निर्माता तिलकनगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (TI) ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जून तिमाही में कंपनी ने 121.25% की सालाना बढ़त के साथ ₹88.5 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। पिछले वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹40 करोड़ रहा था।

रेवेन्यू और मार्जिन में मजबूती

तिलकनगर इंडस्ट्रीज का ऑपरेशनल रेवेन्यू 30.7% बढ़कर ₹409 करोड़ हो गया, जो Q1FY25 में ₹313 करोड़ था। ऑपरेटिंग स्तर पर EBITDA 89% बढ़कर ₹94.5 करोड़ पर पहुंचा। पिछले वर्ष यह ₹50 करोड़ था। EBITDA मार्जिन 16% से बढ़कर 23.1% पर आ गया, जो 700 बेसिस प्वाइंट की बढ़त है।

प्राग डिस्टिलरी में निवेश

तिलकनगर इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी प्रग डिस्टिलरी (प्रा.) लिमिटेड में बोतलिंग क्षमता विस्तार के लिए ₹25 करोड़ का पूंजीगत व्यय मंजूर किया है। इस योजना के तहत क्षमता को 6 लाख केस प्रति वर्ष से बढ़ाकर 36 लाख केस प्रति वर्ष किया जाएगा। यह करीब 30 लाख केस की अतिरिक्त वृद्धि होगी। फिलहाल प्लांट लगभग 100% क्षमता पर संचालित हो रहा है।

कंपनी का कहना है कि प्रोडक्शन बढ़ाने का मकसद आंध्र प्रदेश में बढ़ती मांग को पूरा करना है। इसे 12 महीनों में पूरा किया जाएगा। निवेश के लिए होल्डिंग कंपनी से वित्तीय सहायता दी जाएगी।

शेयरों का क्या हाल है?

तिलकनगर इंडस्ट्रीज के नतीजों की घोषणा बाजार बंद होने के बाद हुई। तिलकनगर इंडस्ट्रीज का शेयर सोमवार को BSE पर 0.89% बढ़कर ₹473 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में तिलकनगर इंडस्ट्रीज का स्टॉक 39.67% बढ़ा है। वहीं, बीते 6 महीने में इसने 70% और 1 साल में 96.71% का रिटर्न दिया है।

तिलकनगर इंडस्ट्रीज का बिजनेस क्या है? 

तिलकनगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (भारत की एक प्रमुख इंडियन-मेड फॉरेन लिकर (IMFL) निर्माता कंपनी है। यह व्हिस्की, ब्रांडी, रम और वोडका जैसे प्रीमियम और मिड-सेगमेंट अल्कोहलिक बेवरेज बनाती है। इसका सबसे प्रसिद्ध ब्रांड मैकडॉवेल्स ब्रांडी की टक्कर का मैकडॉवेल्स XO और Mansion House Brandy है, जो भारत में ब्रांडी कैटेगरी में टॉप सेलर है।

कंपनी का उत्पादन नेटवर्क कई राज्यों में फैला है और इसके पास अपनी डिस्टिलरी के साथ-साथ कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग टाई-अप भी हैं। तिलकनगर का फोकस लगातार प्रोडक्शन क्षमता बढ़ाने, नए बाजारों में विस्तार और प्रीमियम सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने पर है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com