पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर की गीदड़भभकी पर सचिन पायलट बोले, ‘इरादे इतने बुलंद हो रहे हैं क्योंकि…’

पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर की तरफ से भारत को परमाणु धमकी की गीदड़भभकी पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आर्मी चीफ के इरादे इतने बुलंद हो रहे हैं क्योंकि उनको पनाह और ताकत कहीं और से मिल रही है. हमारी कूटनीति में हमें ध्यान रखना चाहिए कि हमारा जो विरोध करते हैं, आतंकवादियों को पनाह देते हैं, हमारे यहां आतंक फैलाते हैं, निर्दोष लोगों को मारते हैं, उनको ताकत देने वाले दुनियाभर के जो नेता हैं, उनके काउंटर के लिए हमने क्या किया.

ट्रंप बार-बार बोलते हैं मैंने सीजफायर कराया- पायलट

सोमवार (11 अगस्त) को दिल्ली में न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम ने आगे कहा, “डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्यौता देते हैं और पाकिस्तान के आर्मी चीफ को खाना खिलाते हैं. ट्रंप बार-बार बोलते हैं कि मैंने सीजफायर कराया है. हम लोग एक बार भी नहीं बोल पा रहे कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं.”

सर्वोच्च पदों पर बैठे लोगों को बोलना चाहिए- पायलट

सचिन पायलट ने ये भी कहा, “डोनाल्ड ट्रंप अगर गलत बोल रहे हैं तो MEA का एक प्रवक्ता ही उनका खंडन कर सकता है क्या? भारत के सर्वोच्च पद पर बैठे लोगों को बोलना चाहिए कि ट्रंप जो बोल रहे हैं वो बिल्कुल गलत है. पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति सीजफायर की घोषणा कर रहे हैं. वो हर दोपहर, सुबह और शाम को राग अलापते रहते हैं कि मैंने युद्धविराम कराया था.”

बीजेपी निर्वाचन आयोग की प्रवक्ता बन गई- पायलट

वोटर लिस्ट और इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि हम लोग वोटर लिस्ट की मांग करते हैं तो गलत क्या है. अगर आपके पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है तो जिस फॉर्मेट में हम लोग मांग रहे हैं, उस फॉर्मेट में वोट लिस्ट दे दीजिए. सब ये जान चुके हैं कि किसी भी तरह बीजेपी सिर्फ सत्ता पर काबिज रहना चाहती है. बीजेपी निर्वाचन आयोग की प्रवक्ता बन गई है. सरकार सांसदों को डिटेन कर रही है और चुनाव आयोग से मुलाकात करने नहीं दे रही है.

Read More at www.abplive.com