मिस यूनिवर्स रहीं एक्ट्रेस लारा दत्ता ने हाल ही में अहान पांडे की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सैयारा’ देखी है. फिल्म देखने के बाद एक्ट्रेस ने एक खास पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अहान के लिए नहीं, बल्कि उनकी मां डियाने पांडे की तारीफ की है. लारा ने खुलासा किया है कि जब उनका मुंबई में कोई नहीं था, तब डियाने और उनकी फैमिली ने उन्हें सहारा दिया था. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि आज उनके बच्चे जिस भी मुकाम पर है, उसकी वजह डियाने ही हैं.
लारा दत्ता ने इंस्टाग्राम पर डियाने पांडे के साथ अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘ये पोस्ट मेरी दोस्त डियाने पांडे के लिए है. मैं कल उनके बेटे अहान की फिल्म सैयारा देखने गई थी. अहान को मैं बचपन से जानती हूं और उसे एक विचारशील, वेल एजुकेटेड और अट्रैक्टिव लड़के के तौर पर बड़ा होते देखना मेरे लिए खुशी की बात रही है. अहान एक स्टार बनने वाला था, इसमें कोई शक नहीं था. लेकिन ये उसकी मां के लिए है.’
मुंबई में अकेली लारा दत्ता को डियाने ने दिया सहारा
लारा आगे लिखती हैं- ‘डीपी (जैसा कि मैं उन्हें बुलाती हूं) 25 सालों से भी ज्यादा समय से एक दोस्त से बढ़कर रही हैं. जब मैं टीनेज में पहली बार मुंबई आई थी और किसी को नहीं जानती थी, तब भी वो मेरे साथ थीं. उन्होंने और उनके परिवार ने मुझे ऐसा महसूस कराया कि मेरे कुछ दोस्त हैं जो मेरा ख्याल रखेंगे. जब मैंने मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था, तब भी वो मेरे साथ थीं और उन्होंने मुझे जमीन से जुड़े रहने और मेरी फिटनेस और मेंटल हेल्थ पर फोकस रखने में मदद की.’
‘पेरेंट्स के निधन के दौरान भी मेरे साथ…’
एक्ट्रेस डियाने को लेकर आगे बताती हैं- ‘वो रिश्तों, ब्रेकअप, मेरी शादी, मेरी बेटी के जन्म और हाल ही में पेरेंट्स के निधन के दौरान भी मेरे साथ रही हैं. वो बस चुपचाप, पूरी तरह से मेरे साथ रही हैं. हमदर्दी, बहादुरी और प्यार के साथ. मैंने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से थके होने के बावजूद अपने परिवार और दोस्तों के लिए अथक मेहनत करते देखा है. वो हर समय अपने करीबियों के लिए मौजूद रहती है. चुपचाप काम में लग जाती है और जो कुछ भी करने की जरूरत होती है, उसका ध्यान रखती है और बदले में कभी कुछ नहीं मांगती.’
डियाने पांडे को दिया अहान और अलाना की सक्सेस का क्रेडिट
लारा यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा- ‘वो (डियाने) अपने बच्चों अलाना और अहान को दुनिया की किसी भी चीज से ज्यादा प्यार करती हैं (शायद अब रिवर, उनके नाती के बाद दूसरे नंबर पर), और उनके सभी सपनों को साकार करने वाली एक सुपरमॉम और नानी रही हैं. मेरी प्यारी डीपी, आपके बच्चों ने जो हासिल किया है, उससे मैं बहुत रोमांचित और गर्व महसूस करती हूं और मुझे पता है कि आपने कितनी मेहनत की है और उनकी भलाई और सफलता के लिए कितनी दुआएं की हैं. मुझे उम्मीद है कि आपके दोनों अद्भुत बच्चे जो भी अचीवमेंट हासिल करेंगे, वो आपके अच्छे कर्मों और आपके शानदार पर्सनैलिटी का एक जीता जागता सबूत होंगी.’
Read More at www.abplive.com