अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस (Adani Defence and Aerospace), इंडैमर टेक्निक्स प्राइवेट लिमिटेड (ITPL) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। ऐसा होराइजन एयरो सॉल्यूशंस लिमिटेड के जरिए किया जाएगा। होराइजन एयरो सॉल्यूशंस, अदाणी डिफेंस और प्राइम एयरो की 50:50 पार्टनरशिप वाला जॉइंट वेंचर है। इंडैमर टेक्निक्स, एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल (MRO) सर्विसेज देती है। हिस्सेदारी खरीद के लिए एक डेफिनिटिव एग्रीमेंट साइन हो गया है।
अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ने इस डील के बारे में शेयर बाजारों को जानकारी दी है। नागपुर के मिहान स्पेशल इकोनॉमिक जोन में स्थित ITPL, 30 एकड़ में फैली एक अत्याधुनिक ग्रीनफील्ड फैसिलिटी को ऑपरेट करती है। कंपनी लीज रिटर्न चेक, हैवी सी-चेक, स्ट्रक्चरल रिपेयर और एयरक्राफ्ट की पेंटिंग सहित कई तरह की सर्विसेज देती है।
अदाणी डिफेंस को डील से कैसे फायदा
इस डील के साथ, अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस का लक्ष्य ITPL और एविएशन कंपनी एयर वर्क्स के बीच तालमेल का फायदा उठाना है। इससे कमर्शियल और डिफेंस एविएशन दोनों सेक्टर्स के लिए इंटीग्रेटेड सॉल्यूशंस उपलब्ध होंगे। अदाणी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर जीत अदाणी का कहना है कि यह डील ऐसे समय में हुई है, जब भारत की एविएशन इंडस्ट्री तेजी से विकास की ओर बढ़ रही है और आने वाले वर्षों में डोमेस्टिक फ्लीट्स में 1500 से ज्यादा नए एयरक्राफ्ट शामिल होने की उम्मीद है।
Adani Enterprises का शेयर 5 प्रतिशत चढ़कर बंद
अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर सोमवार, 11 अगस्त को BSE पर लगभग 5% की बढ़त के साथ 2283.30 रुपये पर बंद हुए। कंपनी का मार्केट कैप 2.63 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। जून 2025 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 73.97 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर एक साल में 28 प्रतिशत और एक महीने में 11 प्रतिशत नीचे आया है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है।
Read More at hindi.moneycontrol.com