नई दिल्ली। कर्नाटक सरकार के सहकाकरिता मंत्री एन राजन्ना ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि, सहकारिता मंत्री ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक की थी, जिसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया। दरअसल, एन राजन्ना मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेहद ही करीबी माने जाते हैं और वो पिछले दो महीनों से चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि, ‘अगस्त क्रांति’ होगी, जिससे सरकार में बड़े उलटफेर का संकेत मिलता है।
पढ़ें :- आरसीबी बेंगलुरु भगदड़ पीड़ितों को देगी 10 लाख रुपये की वित्तीय मदद, घायलों के लिए बनाया RCB Cares फंड
वहीं, राजन्ना ने कथित मतदाता सूची में हेराफेरी पर पार्टी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं। राजन्ना ने कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं पर सवाल करते हुए है कि, जब सूची तैयार की गई थी और उसमें अनियमितताएं थीं, तो इसकी शिकायत क्यों नहीं की गई?
Read More at hindi.pardaphash.com