Stocks in News: घरेलू राजनीतिक और आर्थिक फैसलों ने भी बाजार पर असर डाला. केंद्र सरकार ने OMCs के घाटे की भरपाई के लिए लगभग रूपए 30,000 करोड़ मंजूर किए. कैबिनेट ने इस फैसले पर मुहर लगाई, जिससे पेट्रोल एवं डीजल पर नरमी के संकेत मिल सकते हैं. कम्पनी नतीजों की मोहर से कारोबार में पहलू बदले. जून तिमाही में टाटा मोटर्स के नतीजे मिले-जुले रहे. मनप्पुरम और सीमेंस का प्रदर्शन भी मिश्रित रहा, जबकि वोल्टास के नतीजे अपेक्षाकृत कमजोर रहे. इन तिमाहियों से संबंधित आगे की मार्गदर्शिका और लागत प्रबंधन पर बाजार की पैनी नजर रहेगी. बैंकिंग क्षेत्र में ICICI बैंक ने शहरी इलाकों में खुलने वाले नए बचत खातों के लिए न्यूनतम बैलेंस बढ़ाकर रूपए 50,000 कर दिया. यह कदम ग्राहकों की व्यवहारिक आदतों और बैंकिंग डिपॉजिट पर असर डाल सकता है.
फोकस में रहेंगे ये शेयर
OMCs in Focus
OMCs के घाटे की भरपाई करेगी सरकार
कैबिनेट ने तीस हजार करोड़ रुपए किए मंजूर
Home First Finance (Reports)
Warburg Pincus आज ब्लॉक डील के ज़रिये बेच सकती हैं पूरा हिस्सा
ORANGE CLOVE INVESTMENTS के ज़रिये बेच सकती हैं 10.3% हिस्सा
1251 करोड़ की डील संभव
फलूर प्राइस रेंज- Rs 1143/share – Rs 1202/share (0-4.9% discount )
Dr Reddys Laboratories Ltd
मिर्यालगुडा, तेलंगाना की API फैसिलिटी को US FDA से क्लीन चिट
GMP जांच के बाद VIA स्टेटस के साथ क्लीन चिट
VAI: Voluntary Action Indicated
Brigade Enterprises Ltd
बंगलुरु में Brigade Cherry Blossom नाम से प्रोजेक्ट लॉन्च
मालुर, बंगलुरु में एक प्लॉटेड JV डेवलपमेंट प्रोजेक्ट लॉन्च
20 एकड़ से अधिक में फैला है, ~225 Cr की आय संभव
Brigade Cherry Blossom प्रोजेक्ट में 338 प्लॉट हैं
H.G. Infra Engineering Ltd
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की रीडेवलपमेंट के लिए 6 अगस्त का ऑप्वाइंटेड डेट तय
रीडेवलपमेंट प्रोजक्ट ~2196 Cr का है
IDFC First Bank
पेड-अप शेयर कैपिटल के 9.99% तक के निवेश के लिए Platinum Invictus B 2025 RSC को RBI से मंजूरी मिली
Platinum Invictus ने करीब ~2264 Cr के निवेश का प्रस्ताव रखा
यह बैंक के पोस्ट-इश्यू पेड-अप शेयर कैपिटल के 5.09% के बराबर है
17 मई को शेयरहोल्डर्स ने प्रेफरेंशियल इश्यू को मंजूरी दी थी
Shilpa Medicare
भारत में नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर रोग के उपचार के लिए Nor Ursodeoxycholic Acid Tablets 500 mg को मंजूरी
अप्रूवल से Shilpa दुनिया की ऐसे NAFLD थेरेपी के लिए ऐसे नावेल प्रोडक्ट को लांच करने वाली पहली फार्मा कंपनी बनी
Zydus Lifesciences Ltd
US FDA से Prucalopride Tablets को अंतिम मंजूरी मिली
क्रोनिक इडियोपैथिक कॉन्स्टिपेशन इलाज में दवा का इस्तेमाल
अहमदाबाद में दवा का उत्पादन होगा
US में दवा की सालाना बिक्री करीब ~1640 Cr की
Textiles Stocks in Focus
Ministry of Textile ने PLI स्कीम रे-ओपन किया
MMF Apparel, MMF Fabrics, और Technical textile से जुड़ी PLI scheme रे ओपन किया गया
PLI Scheme केलिए 31st Aug तक application किया जासकता हैं
Shipping Corporation of India
श्रीलंका के कोलंबो एंकरेज में अपना क्रूड ऑयल टैंकर “M.T. Maharshi Parashuram” बेचा
यह बिक्री “जैसा है जहां है” के आधार पर की गई है
Interarch Building Solutions
प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगा रही
पहले चरण में 60 Cr की निवेश कर रही
पहले फेज की प्रस्तावित क्षमता 27000 MT
Q1FY27 में प्लांट से उत्पादन शुरू होगा
JM Financial
सब्सिडियरी JM Financial Credit Solutions में Bajaj Allianz 2.10% हिस्सेदारी खरीदेगी
Bajaj Allianz Life को 65.50 Cr में बिकेगा हिस्सा
ट्रांजेक्शन 31 अगस्त 2025 तक पूरा होगा
KPIT Technologies Ltd
Caresoft के अधिग्रहण की राशि घटकर 1373Cr हुई
अधिग्रहण राशि 1671Cr से घटकर Rs. 1373 Cr हुई
बाजार की स्थितियों की समीक्षा के बाद दोनों पक्षों का फैसला
4 साल के दौरान 1 या अधिक चरणों में रकम का भुगतान
Note: 6 मई 2025 को सौदे से जुड़ी जानकार साझा की थी
N-Dream AG में हिस्सा बढ़ाकर 90% करने की योजना
इसी वित्त वर्ष में 2 और अधिक चरणों में बढ़ेगी
कंपनी वर्तमान में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 51% कर रही
Helm.ai में करीब ~87.5 Cr तक निवेश करेगी
एक या अधिक चरणों में निवेश करने की योजना
ArisInfra Solutions Ltd
AVS Housing and Construction से `40 Cr का ऑर्डर
डेवलपमेंट मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन और मटेरियल सप्लाई करेगी
2-3 साल में ऑर्डर को पूरा करेगी
NIBE
इजरायल से शिप-माउंटेड यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चिंग सिस्टम के लिए एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला
सिस्टम एक्सट्रा मिसाइल से लैस होगा
आर्डर की कुल वैल्यू 10.52cr
Bulk & Block Deal
Bharti Airtel
Seller
Promoter Indian Continent Investment Ltd sold 6cr shares at average price 1870/share.
Stake reduced from 2.47% to 1.42%.
Buyer:
No Data Available.
Deal Size: 11,227cr
EPACK
Seller
Public Shareholder AUGUSTA INVESTMENTS ZERO PTE LIMITED sold 38.5 Lk (4%)shares at 391.02/share
Holding Reduced to 6.1% from 10.1%
Total Value 150 crore
Buyer
Public Shareholder TATA MUTUAL FUND Bought 15 Lk shares at 390/share
Public Shareholder PREMJAYANTI ENTERPRISES PRIVATE LIMITED bought 9.08 Lk shares at 390/share
Total Value 93 crore
CENTUM ELECTRONICS
Seller
Promoter MALLAVARAPU VENKATA APPARAO Sold 6.65 Lk (4.5%) shares at 2,300.93/share
holding reduced to 35.5% from 40.1%
Total Value 153 crore
Zinka Logistics Sol Ltd
Seller
SANDS CAPITAL PRIVATE GROWTH II LIMITED sold 10.67 Lk (0.5%)shares at 520.47/share
Holding Reduced to 3.08% from 3.6%
Total Value 55 crore
Read More at www.zeebiz.com