
गुलमर्ग की गोंडोला राइड 4200 मीटर तक जाती है और इसे एशिया की सबसे ऊंची ऑपरेटिंग केबल कार माना जाता है. यहां से बर्फ से ढ़के पेड़, घाटियां और दूर-दूर तक फैले पहाड़ों का नजारा ऐसा लगता है जैसे आप किसी विंटर वंडरलैंड में पहुंच गए हैं. ऐसे में अगर आप कश्मीर जाते हैं तो आपको गुलमर्ग में स्थित यह राइड जरूर करनी चाहिए.

उत्तराखंड में स्थित औली रोपवे लगभग 4 किलोमीटर लंबी है. इसमें 20 से 25 मिनट का सफर नंदा देवी, माणा पर्वत और त्रिशूल की बर्फीली चोटियों के साथ होता है. गर्मी में जहां पहाड़ सुनहरे दिखते हैं वहीं सर्दियों में बर्फ की चादर इसे और भी खास बना देती है. ऐसे में आपको एक बार यह राइड भी जरूर ट्राई करनी चाहिए.

हिमाचल प्रदेश के मनाली में स्थित सोलंग वैली से माउंट फत्रु तक जाने वाली यह छोटी लेकिन शानदार राइड मनाली ट्रिप का हाईलाइट बन सकती है. बर्फीली चोटी और हरियाली से भरी घाटियाें के ऊपर से गुजरते हुए सिर्फ 10 मिनट में जिंदगी का सबसे खूबसूरत सफर आप तय कर सकते हैं.

सिक्किम में स्थित गंगटोक की एक किलोमीटर लंबी राेपवे राइड देओराली से ताशिलिंग सचिवालय तक जाती है. हर केबल कार में 24 लोग बैठ सकते हैं और 20 मिनट में आप तिस्ता घाटी, कंचनजंगा और पूरे शहर की रंगीन छतों को ऊपर से देख सकते हैं.

पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग रोपवे की 15 मिनट की राइड आपको नार्थ पॉइंट से सिंगला तक ले जाती है. रास्ते में चाय के बागान झरने और छोटे-छोटे खेतों से होती हुई यह राइड आपको एक सपने जैसी लगेगी. खासकर कपल्स और फोटो लवर के लिए यह राइड सबसे खूबसूरत मानी जाती है.

गुजरात और महाराष्ट्र बॉर्डर पर स्थित सपुतारा में रोपवे सनसेट पॉइंट को हिल से जोड़ता है. सिर्फ 5 से 7 मिनट की इस राइड में आप झील, घाटी और गोल्डन हावर्स वाला सनसेट का नजारा देख सकते हैं. यह उन लोगों के लिए है जो शांति और खूबसूरती ढूंढते हैं.
Published at : 11 Aug 2025 10:54 AM (IST)
ट्रैवल फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com