Yes Bank Deal : पहली तिमाही में SBI के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। बैंक का मुनाफा 12 फीसदी बढ़ा है। हालांकि, NIM में थोड़ी कमजोरी देखने को मिली है। बैंक नतीजे और ग्रोथ आउटलुक पर बात करते हुए SBI के चेयरमैन चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी ने कहा कि SBI के QIP के बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला है। QIP के लिए विदेशी निवेशकों से करीब 60 फीसदी बोली मिली है। QIP से मिली रकम से 2.5 लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त क्रेडिट दिया जा सकेगा। रिटेल सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ दिख रही है। रिटेल सेगमेंट में 15 फीसदी की क्रेडिट ग्रोथ देखने को मिली है। हालांकि, कॉरपोरेट ग्रोथ में थोड़ी नरमी बनी हुई है।
उन्होंने आगे कहा कि 7 लाख करोड़ रुपए के लोन पाइपलाइन में हैं। आगे कॉरपोरेट लोन में डबल डिजिट ग्रोथ संभव है। तीसरी और चौथी तिमाही के दौरान NIMs में सुधार संभव है। CRR राहत से सिस्टम में 50,000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त लिक्विडिटी आ सकती है। NIMs 3 फीसदी से ऊपर रह सकता है। उन्होंने ये भी बताया कि यस बैंक (YES BANK) की डील पर रेगुलेटर से इस साल मंजूरी संभव है।
कैसे रहे नतीजे
पहली तिमाही में SBI का मुनाफा सालाना आधार पर 17,035 करोड़ रुपए से बढ़कर 19,160 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, ब्याज से होने वाली कमाई (NII) सालाना आधार पर 41,126 करोड़ रुपए से घटकर 41,072 करोड़ रुपए पर रही है। इस अवधि में कंपनी की ग्रॉस NPA तिमाही आधार पर 1.82 फीसदी से बढकर 1.83 फीसदी पर रहा है। वहीं, नेट NPA बिना बदलाव के 0.47 फीसदी (QoQ) पर रहा है। अन्य आय सालाना आधार पर 11,162 करोड़ रुपए से बढ़कर 17,346 करोड़ रुपए पर और प्रोविजनिंग तिमाही आधार पर 6,441 करोड़ से घटकर 4,759 करोड़ रुपए पर रहा है।
कैसी रही शेयर की चाल
SBI के शेयरों पर नजर डालें तो फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 16.65 रुपए यानी 2.07 फीसदी की बढ़त के साथ 821 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 823 रुपए है। पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 3.24 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 1.59 फीसदी की बढ़त हुई है। 3 महीने में ये शेयर 5.45 फीसदी भागा है। इस साल अब तक इस शेयर में 3.35 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं, 1 साल में इसमें 0.35 फीसदी की कमजोरी आई है। जबकि 3 साल में ये शेयर 56.50 फीसदी भागा है।
Read More at hindi.moneycontrol.com