AI Market Data: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की और रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने के साथ पुतिन को भारत आने का न्योता भी दिया. मार्केट की बात करें तो वैश्विक बाजारों में टेक सेक्टर की मजबूती ने अमेरिकी सूचकांकों को ऊंचाई पर पहुंचाया. नैस्डैक ने रिकॉर्ड स्तर बनाकर क्लोज किया और डाओ जोंस भी लगभग 200 अंकों की तेज़ी के साथ बंद हुआ. डाओ फ्यूचर्स में करीब 100 अंकों की उछाल देखी जा रही है. एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई आज बंद रहा. घरेलू वीकली संकेतों में GIFT निफ्टी 24,450 के पास सपाट कारोबार करती दिखी. ऐसे में सवाल ये खड़ा हो रहा है कि क्या इसका असर सीधा बाजार पर पड़ेगा. अनिल सिंघवी ने इसपर अपनी राय दी है.
आज के बड़े सवाल
1. टैरिफ वॉर पर क्या है अच्छी खबर?
2. FIIs-DIIs के आंकड़ों का क्या है सच?
3. 6 हफ्तों की मंदी पर लगेगा ब्रेक?
4. किन बड़े सपोर्ट पर है बैंक निफ्टी, मिडकैप इंडेक्स?
5. कैश के किन शेयरों में होगी आज अच्छी तेजी?
AI MARKET DATA, Anil’s Insights
Q1- मार्केट के big data क्या हैं?
– निफ्टी लगातार 6 हफ्ते कमजोर
– लगातार 5 हफ्तों से निफ्टी का lower high और lower low
– पिछली बार मार्च 2020 में लगातार 7 हफ्ते गिरा था निफ्टी
– तब 12246 से निफ्टी सीधा 7511 तक लुढ़का था
– निफ्टी ने लगातार 7 दिनों से lower high बनाया
– निफ्टी ने शुक्रवार को 9 मई के बाद तीन महीने का निचला स्तर 24337 छुआ
– 15 अप्रैल के बाद पहली बार निफ्टी 100 DMA 24493 के नीचे हुआ बंद
– बैंक निफ्टी भी लगातार दूसरे हफ्ते रहा कमजोर
– बैंक निफ्टी ने शुक्रवार को दो महीने का निचला स्तर 54907 छुआ
– बैंक निफ्टी का 100 DMA लेवल पर भी 54909
– मिड-स्मॉलकैप इंडेक्स भी शुक्रवार को दो महीने के निचले स्तर पर पहुंचे
– RIL ने 1365 का 3 महीनों का निचला स्तर छुआ
– HDFC Bank लगातार 4 सेशन से 1973 के बड़े सपोर्ट पर
Q2- FIIs-DIIs के big data क्या हैं?
– FIIs की लगातार 14 दिन बिकवाली के बाद शुक्रवार को खरीदारी
– DIIs की 19 मार्च के बाद पहली बार लगातार 25 दिन खरीदारी
– शुक्रवार के डाटा में Bharti Airtel की `11,200 Cr की बड़ी ब्लॉक डील
– FIIs की इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन 8.28%
– 22 मार्च 2023 के 7.75% के बाद सबसे निचले स्तर पर
– 2012 के बाद पहली बार FIIs लगातार 7 दिन इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन में 10% से नीचे
Q3- ग्लोबल के big data क्या हैं?
– नैस्डैक ने शुक्रवार को इंट्राडे और क्लोजिंग में नया लाइफ हाई बनाया
– 6 हफ्तों के बाद नैस्डैक और S&P में सबसे ज्यादा वीकली बढ़त
– सोने ने बनाया 1,02250 का नया रिकॉर्ड
– डॉलर इंडेक्स 98 के पास, दो हफ्तों के निचले स्तर पर
– कच्चा तेल 2 महीने के निचले स्तरों पर, $66 के पास
टैरिफ वॉर पर क्या है अच्छी खबर?
– 15 अगस्त को आलस्का में होगी ट्रंप-पुतिन की मुलाकात
– ट्रंप ने दिए रूस-यूक्रेन युद्ध जल्द खत्म होने के संकेत
– साल के अंत में मोदी-पुतिन मुलाकात
– प्रधानमंत्री मोदी ने की पुतिन से फोन पर बात
– यूक्रेन मुद्दा समेत आपनी सहयोग बढ़ाने पर बात
– पुतिन को भारत आने का न्योता दिया
– इस साल के अंत में पुतिन का भारत दौरा संभव
FIIs-DIIs के आंकड़ों का क्या है सच?
– खरीदारी का आंकड़े दिख रहे हैं लेकिन खरीदारी है नहीं
– Bharti Airtel की `11,200 Cr की ब्लॉक डील हटाकर देखें तो FIIs की नेट बिकवाली ही
– FIIs की इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन ओवरसोल्ड लेवल पर
– लेकिन या तो शॉर्टकवरिंग आती नहीं या बेहद छोटी
– FIIs ने शुक्रवार को इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स दोनों में की बिकवाली
6 हफ्तों की मंदी पर लगेगा ब्रेक?
– ट्रंप पुतिन की मीटिंग की खबरें राहत देने वाली
– अगर युद्ध विराम हुआ तो लौटेगी रिकवरी
– बैंक निफ्टी 54900 के बेहद अहम सपोर्ट लेवल के पास
– मिडकैप इंडेक्स भी 22 मई के और 100 DMA के 56000 के बड़े सपोर्ट पर
– स्मॉलकैप इंडेक्स भी 17400 के 23 मई के low को पास
कहां दिखेगा आज एक्शन?
– सब्सिडी रिलीज होने की वजह से तेल कंपनियों में बढ़ेगा एक्शन
– मिनिमम बैलेंस की खबरों से ICICI Bank रहेगा सुर्खियों में
– अच्छे नतीजों के दम पर चलेगें Genus Power, Powe Mech, Park Hotels, Lemon Tree, HBL Eng, Afcons, Concord Drugs, Entero Sol, Universal Cabel, Vyndhya Telelinks
Read More at www.zeebiz.com