
क्लासिक पीली धोती और मोर मुकुट लुक भी स्कूल में बच्चे के लिए बेस्ट है. जिसमें पीली धोती, मोर पंख वाला मुकुट, मोतियों की माला, कमरबंद, हाथ में बांसुरी, और हल्का मेकअप कर सकते हैं, ये सबसे ट्रेडिशनल और प्यारा लुक है.

जन्माष्टमी पर अपने बच्चे को धोती और कुर्ता सेट वाला कान्हा का कॉस्ट्यूम पहनाएं, इसमें पीली या सफेद धोती सबसे ट्रेंडिंग ऑप्शन है, सुनहरे बॉर्डर वाली धोती बच्चों पर बहुत प्यारी लगती है, अगर सिर्फ धोती नहीं पहनाना चाहते तो धोती-कुर्ता सेट लें जो कंफर्टेबल भी होगा और स्टाइलिश भी.

इस जन्माष्टमी पर अपने बच्चे को राजकुमार कृष्ण स्टाइल कॉस्ट्यूम पहनाएं. इसमें आप नीली या सफेद रंग की रेशमी धोती या कुर्ता सेट पहना सकते हैं, साथ ही भारी मोर मुकुट और ज्वेलरी भी कैरी कर सकते हैं. कान्हा के स्टाइल में मोर पंख साफा भी ट्राई कर सकते हैं. ये राजकुमार कृष्ण लुक में बच्चा एकदम परफेक्ट लगेगा.

रंग-बिरंगा प्रिंटेड हरे राम, हरे कृष्णा वाले कुर्ता सेट भी इस जन्माष्टमी पर अपने बच्चे को पहना सकते हैं. ये काफी कंफर्टेबल रहते हैं, साथ ही इसमें आप माला, चूड़ी और कमरबंद लुक पूरा करने के लिए एड कर सकते हैं.

जन्माष्टमी पर अपने बच्चे को थोड़ा अलग कान्हा का कॉस्टयूम पहनाने के लिए नटखट माखन चोर लुक ट्राई कर सकते है. इसमें गले में मक्खन की छोटी से मटकी टांगे, सिर पर हल्का मुकुट और बांसुरी पहनाए. साथ में मुंह पर हल्का सा मक्खन लगा कर छोड़े दें. ये काफी फनी और क्यूट लुक है जो स्टेज पर सबका ध्यान बच्चे की तरफ अट्रैक्ट करेगा.

जन्माष्टमी पर अपने बच्चे को कान्हा का सिंपल कॉस्ट्यूम पहना कर एसेसरीज से लुक को कंप्लीट करें. जिसमें मोर मुकुट, बांसुरी, मोतियों की माला, बाजूबंद, कंगन, कमरबंद, कंधे पर पीला दुपट्टा और मटकी एड कर सकते हैं.
Published at : 11 Aug 2025 07:08 AM (IST)
फैशन फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com