अपने पसंदीदा 3 फ्लॉप खिलाड़ियों को गंभीर देंगे वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए मौका, 2-0 से भारत की हार पक्की

West Indies Test Series: इंग्लैंड टेस्ट टीम के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज का 2-2 से बराबरी पर समाप्त करने के बाद भारतीय टेस्ट टीम अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है। शुभमन गिल की अगुवाई में ही ये घरेलू श्रृंखला भी खेली जा सकती है।

इस सीरीज में भारतीय टीम को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में अपनी स्थिती बेहतर करने के लिए जीत हासिल करनी होगी। कैरेबियाई टीम के खिलाफ 2 अक्टूबर से भारतीय टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज (West Indies Test Series) खेलनी है।

लेकिन सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया की हार की वजहों की चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल, माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शामिल खिलाड़ी, जोकि अहम मौकों पर टीम के लिए प्रभावशाली साबित नहीं हुए थे, उन्हें भी गौतम गंभीर टीम में मौका देंगे। जिसके बाद सीरीज की 2-0 से हार पर संशय बनना शुरू हो गया है। कौन हैं ये तीन खिलाड़ी? जानिए…

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2027 से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, रोहित शर्मा के वनडे रिटायरमेंट पर हुआ बड़ा खुलासा

करुण नायर

भारतीय टीम में सालों के बाद वापसी करने वाले करुण नायर इंग्लैंड के खिलाफ लगातार मौका दिए जाने के बाद भी खुद को साबित नहीं कर सके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में करुण नायर को कुल 4 मैचों में खेलने का मौका गौतम गंभीर ने दिया। लेकिन वो 4 मैचों की 8 पारियों में सिर्फ 204 रन ही बना सके।

सीरीज के आखिरी मैच में ओवल के मैदान पर ही खिलाड़ी के बल्ले से इस सीरीज का इकलौता अर्धशतक भी निकला है। जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर करने चर्चा शुरू हो गई थी। लेकिन माना जा रहा है कि हेड कोच गंभीर उन्हें एक बार फिर से टीम में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज (West Indies Test Series) में मौका देंगे, जोकि टीम इंडिया के लिए मुश्किल की वजह हो सकती है।

वॉशिंगटन सुंदर

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर को भी इंग्लैंड के खिलाफ गौतम गंभीर ने कुल 4 मैचों में खेलने का मौका दिया था। इन 4 मैचों में खिलाड़ी बल्ले से टीम का सपोर्ट किया। उन्होंने मैनचेस्टर में सेंचुरी और ओवल में हाफ सेंचुरी बनाई थी। लेकिन उनकी गेंदबाजी ने काफी निराश किया।

वो सीरीज में कुल 7 विकेट ही अपने नाम कर सके। जिससे टीम में उनकी जगह पर भी सवाल उठे। अब अगर गौतम गंभीर ऑलराउंडर को वेस्टइंडीज (West Indies Test Series) के खिलाफ सीरीज ने चुनते हैं, तो घरेलू श्रृंखला में टीम इंडिया को दिक्कत हो सकती है।

हर्षित राणा

भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हर्षित राणा को गौतम गंभीर घरेलू सीरीज (West Indies Test Series) में टीम में मौका दे सकते हैं। वो इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ इंडिया ए टीम का हिस्सा थे। जिसके बाद भारतीय टीम के स्क्वाड में भी उनके शामिल किए जाने की खबर आई थी।

ऐसा कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद उन्हें इंडियन स्क्वाड से अलग किया था। लेकिन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में दो टेस्ट मैच खेलने वाले इस ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया जा सकता है, जोकि कप्तान शुभमन गिल के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है।

West Indies Test Series के लिए भारत की संभावित स्क्वाड-

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर,करुण नायर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, अक्षर पटेल, तनुष कोटियान, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव।

West Indies Test Series का शेड्यूल-

टेस्ट

तारीख

वेन्यू

पहला टेस्ट 2-6 अक्टूबर नरेंद्र मोदी स्टेडियम
दूसरा टेस्ट 10-14 अक्टूबर अरुण जेटली स्टेडियम

डिसक्लेमर- वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज (West Indies Test Series) के लिए अभी टीम का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि गौतम गंभीर अपने पसंदीदा इन तीन खिलाड़ियों को टीम में स्थान देंगे, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है। इसमें बदलाव पूरी तरह से संभव हैं।

ये भी पढ़ें- रोहित-विराट-जडेजा की छुट्टी, वर्ल्ड कप 2027 के लिए गौतम गंभीर ने की अपनी बेस्ट टीम तैयार

Read More at hindi.cricketaddictor.com