‘देव डी‘ और ‘शंघाई‘ जैसी फिल्मों से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाले अभय देओल अपने कजन्स सनी देओल और बॉबी देओल जैसा स्टारडम तो नहीं पा पाए, लेकिन नेट वर्थ के मामले में कम फिल्मों में दिखने के बावजूद वो अपने भाई बॉबी देओल और सनी देओल से काफी आगे हैं.
आखिरी बार ‘ट्रायल बाय फायर’ सीरीज में दिखे अभय देओल किसी आम बॉलीवुड सेलिब्रिटी की तरह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं. अपनी शांत छवि के पीछे लेकिन उनका दिमाग उन्होंने अपने अंदर एक स्मार्ट बिजनेसमैन भी छिपा रखा है.
कितनी है अभय देओल की नेटवर्थ
मेन्स एक्सपी की रिपोर्ट के मुताबिक, अभय देओल की नेटवर्थ 100-200 करोड़ नहीं बल्कि लगभग 400 करोड़ रुपये है. जो उनके भाई और ‘एनिमल‘ एक्टर बॉबी देओल से करीब 6 गुना ज्यादा है और सनी देओल की नेटवर्थ से 3 गुना ज्यादा.
कहां से कमाते हैं अभय देओल
- अभय देओल टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, अपनी हर एक फिल्म के लिए करीब 3 करोड़ चार्ज करते हैं और साला में एक्टिंग से करीब 10 करोड़ रुपये कमा लेते हैं.
- हालांकि, अभय की असली कमाई वो बिजनेस वेंचर्स से करते हैं, जैसे वो एक रेस्टोरेंट चेन जिसका नाम ‘द फैटी काऊ‘ है उसके को-ओनर हैं.
- इसके अलावा, वो कुछ हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट्स में हिस्सेदारी रखते हैं और ‘फॉरबिडेन फिल्म्स‘ नाम की खुद की प्रोडक्शन कंपनी भी चलाते हैं. इसी बैनर में उन्होंने वन बाय टू और वट आर द ऑड्स जैसी फिल्में भी बनाई हैं.
- अभय के पास मुंबई में 27 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी और गोवा में घर भी है. इसके अलावा वो कुछ लग्जरी कारों के मालिक भी है.
कितनी है बॉबी देओल और सनी देओल की नेटवर्थ
बॉबी देओल की नेटवर्थ लाइफस्टाइल एशिया के मुताबिक करीब 66.7 करोड़ रुपये है और वो हर फिल्म के 4-6 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. हाल में ही वो आश्रम जैसी सीरीज, कंगुआ जैसी साउथ फिल्म और कई दूसरे प्रोजेक्ट्स से धमाल मचा चुके हैं.
दूसरी तरफ उनके बड़े भाई और गदर 2- जाट जैसी फिल्मों से तबाही मचाने वाली सनी देओल की नेटवर्थ फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, 130 करोड़ रुपये है. सनी देओल भी आगे ‘रामायण’ जैसी बड़ी फिल्म में दिखने वाले हैं.
Read More at www.abplive.com