भारत का ऑस्ट्रेलिया के साथ नए शेड्यूल का ऐलान, 2 बार कंगारू सरजमीं पर और एक बार घर पर टीम खेलेगी इतने मुकाबले

टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड से भिड़ने के बाद कंगारू टीम से दो-दो हाथ करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारत क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. जिसके लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी अक्टूबर में उड़ान भरेगी.

उससे पहले टीम इंडिया (Team India) को 21 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उड़ान भरना है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर इस अंत में 2 नहीं बल्कि 2 बार उड़ान भरेगी. जिसकी शेड्यूल सामने आ चुका है. आइए आपको बताते हैं यह 13 मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे ?

Team India सितंबर में जाएगी ऑस्ट्रेलिया

फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक टीम इंडिया (Team India) इस साल अंत में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 1 नहीं बल्कि 2 बार उड़ान भरेगी. बता दें कि सितंबर में भारत अंडर-19 टीम को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना है. इस दौरे पर 3 यूथ वनडे मैच और 2 मल्टी-डे यूथ टेस्ट खेले जाएंगे. जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

इस दौरे पर आयुष म्हात्रे (C) को कप्तान और विहान मल्होत्रा (VC), उपकप्तान चुना गया है. वहीं इंग्लैंड दौरे पर अपनी छाप छोड़ने वाले वैभव सूर्यवंशी भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलते हुए नजर आएंगे.

अक्टूबर में रोहित शर्मा एंड कंपनी ऑस्ट्रेलिया भरेगी उड़ान

जूनियर टीम इंडिया (Team India) के बाद अक्टूबर में रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 3वनडे मैचों की सीरीज के लिए उड़ान भरते हुए नजर आएंगे. इस दौरे के शुरुआत 19 अक्टूबर 2025 से होगी. जिसमें विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) में वापसी करते दिख सकते हैं.

वहीं इस बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन होना है. जिसका पहला मुकाबला 29 अक्टूबर 2025 से होगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के शेड्यूल सामने आ चुका है. जिसकी डिटेल्स विस्तार से नीचे देख सकते हैं.

IND vs AUS 2025 : सीरीज का शेड्यूल

  • 3 मैचों की वनडे सीरीज

मैच तारीख स्थल टाइम (IST)
1st ODI 19 अक्टूबर 2025 पर्थ स्टेडियम, पर्थ लगभग 11:30 AM local )
2nd ODI 23 अक्टूबर 2025 एडिलेड ओवल, एडिलेड लगभग 02:00 PM IST
3rd ODI 25 अक्टूबर 2025 सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) लगभग 02:30 PM IST
  • 5 मैचों की टी20 सीरीज

मैच तारीख स्थल टाइम (IST)
1st T20I 29 अक्टूबर 2025 मनुका ओवल, कैनबरा लगभग 07:15 PM local
2nd T20I 31 अक्टूबर 2025 मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड लगभग 07:15 PM local
3rd T20I 2 नवंबर 2025 बेलेरीव ओवल, होबार्ट लगभग 07:15 PM local
4th T20I 6 नवंबर 2025 बिल पिप्पेन ओवल, गोल्ड कोस्ट लगभग 06:15 PM local
5th T20I 8 नवंबर 2025 द गब्बा, ब्रिस्बेन लगभग 06:15 PM local

IND U-19 vs AUS U-19 2025 : सीरीज का कार्यक्रम

मैच क्रम प्रारूप तारीख स्थान (शहर) स्थानीय समय
1st Youth ODI 1-डे 21 सितम्बर 2025 इयान हीली ओवल, ब्रिस्बेन 2:30 PM LOCAL
2nd Youth ODI 1-डे 24 सितम्बर 2025 इयान हीली ओवल, ब्रिस्बेन 2:30 PM LOCAL
3rd Youth ODI 1-डे 26 सितम्बर 2025 इयान हीली ओवल, ब्रिस्बेन 2:30 PM LOCAL
1st Youth Test मल्टी-डे 30 सितम्बर–3 अक्तूबर 2025 इयान हीली ओवल, ब्रिस्बेन ~10:00 AM LOCAL (प्रातः)
2nd Youth Test मल्टी-डे 7–10 अक्टूबर 2025 ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके ~10:00 AM LOCAL (प्रातः)

यह भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज से पहले खूंखार खिलाड़ी की टीम में होगी वापसी, इस दिन आएगा खेलता नजर

Read More at hindi.cricketaddictor.com