भूकंप से देर रात कांपी धरती, दहशत में घर छोड़ भागे लोग, जानें कितनी थी तीव्रता

Turkey Earthquake: तुर्किये के पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर में रविवार शाम 6.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. देश की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (AFAD) के अनुसार, झटका स्थानीय समयानुसार शाम 7:53 बजे आया और इसकी गहराई 11 किलोमीटर मापी गई. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने इसकी तीव्रता 6.19 और गहराई 10 किलोमीटर दर्ज की.

भूकंप का केंद्र सिंदिरगी क्षेत्र में था और झटके इस्तांबुल सहित कई प्रांतों में महसूस किए गए. मंत्री अली येरलिकाया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जानकारी दी कि AFAD की टीमें इस्तांबुल और आसपास के प्रांतों में तुरंत निरीक्षण कार्य में जुट गई हैं और अब तक किसी तरह की गंभीर क्षति या जनहानि की रिपोर्ट नहीं मिली है.

मंत्री अली येरलिकाया ने दी जानकरी 

मंत्री अली येरलिकाया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “सिंदिरगी, बालिकेसिर में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया है. इसे इस्तांबुल और आसपास के प्रांतों में भी महसूस किया गया. AFAD और सभी संबंधित संस्थाएं मौके पर सर्वे कर रही हैं. अभी तक कोई नकारात्मक स्थिति सामने नहीं आई है. प्रभावित नागरिकों के लिए मैं शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ. ईश्वर हमारे देश को आपदाओं से बचाए.”

 

AFAD के अनुसार, भूकंप के बाद कई आफ्टरशॉक्स आए, जिनमें एक की तीव्रता 4.6 रही. अधिकारियों ने नागरिकों को क्षतिग्रस्त इमारतों में प्रवेश न करने की सलाह दी है.

सिंदिरगी में इमारत ढही
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स और एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, भूकंप के केंद्र सिंदिरगी कस्बे में एक इमारत गिर गई है. हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. झटके इस्तांबुल तक, लगभग 200 किलोमीटर दूर, महसूस किए गए. तुर्किये भूगर्भीय दृष्टि से सक्रिय क्षेत्र में स्थित है और यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं.

 

Read More at www.abplive.com