एशिया कप 2025 से 30 दिन पहले टीम इंडिया में पसरा मातम, 23 मैच खेलने वाले खिलाड़ी का हुआ निधन

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत होने में अब करीब एक महीने का समय शेष है, जिसके लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ मुकाबले से सूर्या एंड कंपनी अपने अभियान की शुरुआत करेगी तो 14 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच एक बार फिर हाई वोल्टेज मुकाबले का रोमांचक देखने को मिलेगा।

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले ही टीम इंडिया (Team India) में अचानक मातम पसर चुका है। टीम के लिए 23 मुकाबले खेल चुके खिलाड़ी का अचानक से निधन हो गया है, जिसकी वजह से खिलाड़ियों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। जहां टीम इंडिया एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए जमकर तैयारी कर रही है तो दूसरी ओर इस दुखद खबर ने क्रिकेट प्रेमियों को तोड़कर रख दिया है।

Asia Cup 2025 से पहले खिलाड़ी ने कहा दुनिया को अलविदा

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत से एक महीने पहले केरल के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेट वेलायुधनपिल्लई मणिकांत कुरुप का निधन हो गया है। कुरुप केरल क्रिकेट के एक दिग्गज बाएं हाथ के मध्यम गति के प्रमुख तेज गेंदबाज थे, जिन्होंने 1965/66 से 1972/73 सीजन तक केरल राज्य का प्रतिनिधित्व किया था।

कुरुप को गेंद की बेजोड़ सटीकता, बॉल को स्विंग करवाने की क्षमता और देश के शीर्ष बल्लेबाजों के विकेट लेने के लिए जाना जाता था। कुरुप ने रणजी में कुल 40 विकेट लिए थे, लेकिन इसमें भारत के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी, एम.एल. जयसिम्हा, गुंडप्पा विश्वनाथ, अब्बास अली बेग, बृजेश पटेल और ई. ए. एस. प्रसन्ना जैसे दिग्गज शामिल हैं।

Team India में नहीं मिला मौका

वेलायुधनपिल्लई मणिकांत कुरुप का रणजी ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 1969/70 के सीजन में निकल आया था, जिसमें उन्होंने 14 विकेट झटके थे। कुरुप ने इसी सीजन में त्रिवेंद्रम (अब तिरुवनंतपुरम) के यूनिवर्सिटी स्टेडियम में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 47 रन देकर 5 विकेट लेने का यादगार प्रदर्शन भी शामिल है।

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी चमक बिखेरी, 1971 में दौरे पर आई सीलोन (अब श्रीलंका) टीम के खिलाफ एक प्रथम श्रेणी मैच में पांच विकेट लिए। हालांकि, कुरुप को कभी भारतीय टीम (Team India) का प्रतिनिधित्व करने का अवसर नहीं मिला, लेकिन घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी ने उन्होंने फैंस के दिलों में अलग ही छाप छोड़ी थी।

23 मैचों में बनाई पहचान

केरल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले वेलायुधनपिल्लई मणिकांत कुरुप को अधिक समय तक क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन जितने भी मैच उन्होंने खेले उसमें अपनी एक अलग ही पहचान उन्होंने बनाई।

कुरुप ने 23 प्रथम श्रेणी मैचों की 41 पारियों में 258 रन बनाए थे, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 44 रन था, जबकि 23 मैचों में उन्होंने 40 विकेट हासिल किए थे। कुरुप ने आखिरी बार साल 1972/73 के सीजन में केरल का प्रतिनिधित्व किया था।

  • एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत से पहले टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगा है। केरल के पूर्व रणजी खिलाड़ी वेलायुधनपिल्लई मणिकांत कुरुप का निधन हो गया है।
  • उन्होंने 1965/66 से 1972/73 तक केरल की ओर से खेलते हुए 23 प्रथम श्रेणी मैचों में 40 विकेट लिए और 258 रन बनाए।
  • साल 1969/70 के रणजी सीजन में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जब आंध्र प्रदेश के खिलाफ 47 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
  • कुरुप अपनी गेंदबाजी की सटीकता के लिए मशहूर थे और उन्होंने मंसूर अली खान पटौदी, गुंडप्पा विश्वनाथ, ई. ए. एस. प्रसन्ना जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को भी पवेलियन भेजा।
  • उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सीलोन (अब श्रीलंका) के खिलाफ एक प्रथम श्रेणी मैच में 5 विकेट लिए, हालांकि उन्हें कभी भारतीय टीम (Team India) में खेलने का अवसर नहीं मिला।

Asia Cup 2025 से पहले बैन हुआ खूंखार भारतीय गेंदबाज, 180 से भी ज्यादा ले चुका है विकेट

Read More at hindi.cricketaddictor.com