बीते सप्ताह टॉप 10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 6 का मार्केट कैप कुल मिलाकर 1,36,151.24 करोड़ रुपये घट गया। सबसे ज्यादा झटका रिलायंस इंडस्ट्रीज को लगा। शेयर बाजार में लगातार छठे सप्ताह गिरावट रही। BSE सेंसेक्स 742.12 अंक या 0.92 प्रतिशत और NSE निफ्टी 202.05 अंक या 0.82 प्रतिशत नीचे आया। टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC Bank, भारती एयरटेल, ICICI Bank, इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में गिरावट आई। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारतीय स्टेट बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और बजाज फाइनेंस फायदे में रहीं।
बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 34,710.8 करोड़ रुपये घटकर 18,51,174.59 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह HDFC Bank का मार्केट कैप 29,722.04 करोड़ रुपये घटकर 15,14,303.58 करोड़ रुपये, ICICI Bank का 24,719.45 करोड़ रुपये घटकर 10,25,495.69 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 19,504.31 करोड़ रुपये घटकर 5,91,423.02 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 15,053.55 करोड़ रुपये घटकर 10,59,850.32 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 12,441.09 करोड़ रुपये घटकर 5,87,021.88 करोड़ रुपये रह गया।
बाकी 4 कंपनियों को कितना फायदा
दूसरी ओर LIC का मार्केट कैप 17,678.37 करोड़ रुपये बढ़कर 5,77,187.67 करोड़ रुपये हो गया। TCS का मार्केट कैप 11,360.8 करोड़ रुपये बढ़कर 10,97,908.66 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का 9,784.46 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 7,42,649.34 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 186.43 करोड़ रुपये बढ़कर 5,45,148.52 करोड़ रुपये हो गया।
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर बरकरार रही। उसके बाद HDFC Bank, TCS, भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, LIC और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।
नए सप्ताह में 11 अगस्त को BSE SME पर Essex Marine और BLT Logistics के शेयर लिस्ट होंगे। इसी दिन NSE SME पर Aaradhya Disposal, Parth Electricals, Bhadora Industries और Jyoti Global Plast की लिस्टिंग होगी। 12 अगस्त को मेनबोर्ड सेगमेंट में Highway Infrastructure के शेयर BSE, NSE पर अपनी शुरुआत करेंगे। 14 अगस्त को JSW Cement और All Time Plastics की लिस्टिंग BSE, NSE पर होगी। इसी दिन Sawaliya Foods Products और Connplex Cinemas की लिस्टिंग NSE SME पर हो सकती है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com