Nifty Trade Setup: 11 अगस्त को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से – nifty trade setup for august 11 with detailed key levels and expert market analysis

Nifty Trade Setup: निफ्टी 50 इंडेक्स शुक्रवार को 52 अंकों की गिरावट के साथ निचले स्तर पर खुला। मिड-सेशन में मामूली रिकवरी की कोशिश नाकाम रही, जिससे बिकवाली दबाव और बढ़ा। इससे बाजार तीन महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन इंडेक्स 232 अंक टूटकर 24,363 पर बंद हुआ, जो अप्रैल के बाद का सबसे निचला स्तर है। यह लगातार छठा साप्ताहिक नुकसान रहा। इसमें कुल 4.97% की गिरावट दर्ज की गई। यह मार्च 2020 के बाद का सबसे लंबा नुकसान का दौर बन गया।

नए सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार, 11 अगस्त को बाजार की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि शुक्रवार को बाजार में क्या खास हुआ था।

तेजी और गिरावट वाले बड़े स्टॉक्स

कमजोर माहौल के बावजूद NTPC, टाइटन और डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज निफ्टी के शीर्ष गेनर रहे, जबकि इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और अदानी एंटरप्राइजेज में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हुई। सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए, जिनमें निफ्टी रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल्स और ऑटो सबसे ज्यादा गिरे।

ब्रॉडर मार्केट भी दबाव में रहा। निफ्टी मिडकैप 100 1.64% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 1.5% गिरा। हालांकि, विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशक कैश मार्केट में नेट खरीदार रहे।

निफ्टी पर एक्सपर्ट का नजरिया

HDFC सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी के मुताबिक, “निफ्टी का ट्रेंड कमजोर है। अगले हफ्ते 24,200-24,000 का स्तर देखने लायक होगा। 24,500 के आसपास का पुलबैक बिकवाली का मौका बन सकता है।”

वहीं, LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा, “निफ्टी 50 EMA के ऊपर टिकने में नाकाम रहा और 24,400 के अहम सपोर्ट से नीचे बंद हुआ। यह शॉर्ट-टर्म कमजोरी का संकेत है। आगे 24,150-24,200 तक गिरावट की आशंका है। ऊपर की ओर रेजिस्टेंस 24,475-24,500 पर है।”

24,800 से नीचे ट्रेंड कमजोर

HDFC सिक्योरिटीज के नंदीश शाह ने बताया, “निफ्टी ने 24,344 के कल के लो को तोड़ते हुए पिछले दिन की रिकवरी गंवा दी और 100-दिन के DEMA (24,590) के नीचे decisively बंद हुआ। अगला अहम सपोर्ट 24,150-24,200 के जोन में है, जहां 200-दिन का DEMA, प्राइस गैप और फिबोनैचि लेवल मिलते हैं। रेजिस्टेंस 24,500-24,600 पर रहेगा।”

सेंट्रम ब्रोकिंग के निलेश जैन के अनुसार, “निफ्टी छह हफ्तों से लगातार गिर रहा है और 100-DMA (24,500) से नीचे फिसल गया है, जो अब तात्कालिक रुकावट है। 200-DMA (24,050) पर सपोर्ट मिल सकता है, लेकिन 24,800 से नीचे रहने तक ट्रेंड कमजोर रहेगा और पुलबैक पर बिकवाली का दबाव रहेगा।”

यह भी पढ़ें : Stocks to Watch: सोमवार 11 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com